सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऑनलाईन जर्नलिज्म की बोर्ड से कमाई

03 अप्रैल 2010

ऑनलाईन जर्नलिज्म यानि वह पत्रकारिता, जिसका माध्यम वेब (इंटरनेट) है। वेब र्नलिज्म धनी देशों में तो काफी तेजी पकड़ गया है और वहां की ज्यादातर संख्या खबरें और सूचना की दूसरी रूरतें इंटरनैट से ले रहे हैं। अमेरिका और बिट्रेन जैसे देशों में तो इंटरनैट पर खबर पढऩे के चलन से अखबारों की प्रसार संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की है। भारत में भी इसकी शुरुआत हिन्दी दैनिक ''सिटीकिंग"(www.citykingnews.com) द्वारा शुरू की जा चुकी है। इंटरनैट का इस्तेमाल करने वालों लोगों की तेजी से बढ़ रही संख्या समाचा माध्यम का रूप ले रहे हैं। वर्तमान में सभी समाचार पत्रों और टी.वी. चैनलों की वैबसाईटें हैं और भविष्य में इनका दायरा तथा संख्या बढ़ेगी, इसमें कोई सन्देह नहीं है। ऑनलाईन या वेब जर्नलिज्म भी पत्रकारिता ही है, इसलिए काम करने के इच्छुक लोगों में वे योग्यताएं तो होनी चाहिए, जिनकी किसी भी माध्यम से पत्रकार से अपेक्षा की जाती है। उदाहरणतया खबर की समझ और लिखने और प्रस्तुत करने की क्षमता वेब के जानकार स्क्रीन पर समाचार पढऩे की बजाये हैडिंग पर नजर दौड़ाते हैं, अत: वेब पत्रकार को खबर ठोस, सरल भाषा, संक्षिप्त और बातचीत के लहजे में लिखने के निपुण होना चाहिये। चूंकि यह उच्च तकनीक का माध्यम है, इसलिए कम्प्यूटर पर काम करने में दक्षता और इंटरनैट पर मौजूद संसाधनों का गहरा ज्ञान एक वेब पत्रकार में जरूरी है। इंटरनैट ज्ञान का सागर है और अगर इसमें गोता लगाना सीख लिया, तो इस पर काम करना बेहद् आनन्ददायक भी है और कैरियर की लिहाज से उज्जवल भविष्य की गारंटी। -चन्द्र मोहन ग्रोवर (प्रैसवार्ता)

Post a Comment