सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने दिया ज्ञापन

25 अप्रैल 2010
हिसार
(न्यूजप्लॅस) सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फैंडरेशन ऑफ इण्डिया से सम्बद्ध हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला प्रधान मास्टर रामकिशन पुनिया के नेतृत्व में तहसीलदार हिसार श्री ओ.पी. बिश्रोई से मिलकर जनगणना कार्य में अध्यापक-अध्यापिकाओं की डयूटियां उनके कार्यस्थल पर ही लगाने और स्कूलों से 100 प्रतिशत स्टाफ की डयूटियां न लगाने की मांग की। तहसीलदार महोदय ने बताया कि जिन अध्यापकों की डयूटियां उनके कार्यस्थल से दूर-दराज के क्षेत्रों में लगी है उनको 30 अपै्रल व 1 मई को उनके सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ठीक की जायेंगी। तहसीलदार ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी से लेटस्ट स्टाफ स्टेट मैण्ट लेकर अध्यापकों की डयूटियां उनके कार्यस्थल पर ही लगाई जायेंगी और जो शिक्षक जनगणना से सम्बन्धित सामान ले गए है, उसे सम्बन्धित गांव/ वार्ड में संशोधित (नई) लगाई गई डयूटी वाले कर्मचारी अध्यापक को हैंड-ओवर करवा दिया जायेगा। इस कार्य के लिए बरवाला, उकलाना, हिसार-1 व हिसार-2 के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक नायब-तहसीलदार व दो पटवारियों को बैठाया जायेगा जो केवल दूर-दराज के क्षेत्रों मे लगी डयूटियां बदलकर उनके कार्यस्थल पर डयूटियां लगायेगें और सामान उपलब्ध करवायेगें। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यापक संघ की राज्य उपाध्यक्षा निर्मला, राज्य उपाध्यक्ष गजे सिंह भ्याण, जिला सचिव सुरेन्द्र सैनी, बरवाला ब्लाक सचिव सुरेश वर्मा, हिसार-2 ब्लाक सचिव पवन कुमार भी थे।बातचीत में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप मेंं प्रिंसीपल श्री देवेन्द्र कुण्डु, श्री लाजवीर जाखड़ व सहायक दयावीर शामिल हुए।

Post a Comment