सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

बुजुर्गों को श्रद्धांजलि, समाज को प्ररेणा

05 अप्रैल 2010
सिरसा(अमित सोनी) अपने बुजुर्गों को श्रद्धांजलि सभी देते हैं, सभी का अपना-अपना तरीका रहता है लेकिन कुछ लोग इसे न केवल चिरस्थायी बना देते हैं बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी पैदा करते हैं। टोटल टीवी के एमडी विनोद मेहता व हारट्रोन के एमडी अरुण मेहता की माता स्व. श्रीमती प्रकाश देवी की पुण्यतिथि पर कल अनाज मंडी स्थित किसान भवन में कान, नाक व गले के रोगियों को सिरसा में बैठे ही जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नि:शुल्क परामर्श दिया वहीं जरूरतमंद मरीजों को श्रवण यंत्र भी प्रदान किए। श्री विनोद मेहता की धर्मपत्नी इंदु मेहता ने मरीजों को श्रवण यंत्र वितरित किए। जयपुर के प्रसिद्ध जैन ईएनटी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बलजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ कान, नाक, गले के 350 रोगियों की नि:शुल्क जांच की और 50 लोगों का ऑप्रेशन हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुए अरुण मेहता ने कहा कि श्री मुल्तान सभा व उनके परिवार की ओर से यह शुरूआत की गई है कि बुजुर्गों की पुण्यतिथि के अवसर पर इसी प्रकार के प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाया जा सके वहीं अन्य लोगों को भी सामाजिक कार्यों की प्रेरणा मिल सके। कार्यक्रम की शुरूआत मुल्तान बिरादरी के बुजुर्ग ओमप्रकाश कालड़ा व प्रभदयाल मेहता ने रिबन काटकर की।

Post a Comment