सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

सामुदायिक रेडियों स्टेशन के कार्यक्रम अब सुने जा सकेंगे कवरेज क्षेत्र के बाहर भी

05 अप्रैल 2010

सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सामुदायिक रेडियो स्टेशन के कार्यक्रम अब स्टेशन के कवरेज क्षेत्र से बाहर भी सुने जा सकेंगे। ऐसा संभव हो सका है विभाग द्वारा प्रारंभ की गई पोडकॉस्ट सेवा द्वारा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विश्वविद्यालय के मीडिया सेंटर में आयोजित एक समारोह में इस सेवा का लोकार्पण किया। समारोह की अध्यक्षता गृहराज्य मंत्री गोपाल कांडा ने की। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष व रेडियो स्टेशन के निदेशक वीरेंद्र सिंह चौहान ने किया और इसका सीधा प्रसारण सामुदायिक रेडियो स्टेशन से किया गया। मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा, विश्वविद्यालय के कुलपति और हिसार मंडल के आयुक्त बीएस मलिक और उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया सहित अनेक विशिष्टजन इस आयोजन में मौजूद थे। मुख्यमंत्री हुड्डा ने इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिरसा की मासिक पत्रिका गांव की ओर के मार्च अंक का विमोचन भी किया। ज्ञातव्य है कि इस पत्रिका के प्रकाशन का कार्य पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी व शिक्षक कर रहे हैं। उपस्थित गणमान्य लोगों व रेडियो श्रोताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग को उसके नए उपक्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभाग के इस नए उपक्रम की बदौलत इसके रेडियो स्टेशन के कार्यक्रम विश्वभर में सुने जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग ने सामुदायिक रेडियो की स्थापना के साथ जो पहलकदमी की है उसका राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों द्वारा अनुकरण किया जा रहा है। हिसार कृषि विश्वविद्यालय कुछ माह पूर्व इसी श्रेणी का एक रेडियो स्टेशन स्थापित कर चुका है तो अब महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालयों ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। हुड्डा ने कहा कि सिरसा का सामुदायिक रेडियो स्टेशन राज्य में एक मॉडल स्टेशन की शक्ल अख्तियार कर रहा है और इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, स्टेशन का संचालन करने वाले विद्यार्थी और शिक्षक तथा सिरसा के आम जन भी बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने गांव की ओर पत्रिका का प्रकाशन कार्य संभालने के लिए भी विभागाध्यक्ष और पत्रिका के संपादक वीरेंद्र सिंह चौहान व उनकी पूरी टीम को साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य के माध्यम से जहां मीडिया के विद्यार्थियों को व्यावहारिक पत्रकारिता का प्रशिक्षण मिलेगा वहीं ग्रामीण विकास की जमीनी स्थिति व चुनौतियों से वे वाकिफ हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा तंत्र की मजबूती के लिए हर संभव उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि बंदी की कगार पर पंहुचे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय को नया जीवन प्रदान कर कांग्रेस सरकार ने साफ किया है कि शिक्षा के साथ साथ राज्य के एक समान विकास के प्रति वह कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते पांच वर्षों में इस विश्वविद्यालय को राज्य सरकार से साठ करोड़ रूपये से अधिक क ा अनुदान मिला है और इसमे से पचास करोड़ रूपये निर्माण कार्यों पर व्यय हुए हैं। उन्होंने भविष्य में भी विश्वविद्यालय का हर संभव मदद प्रदान करने का वचन दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष वीरेंंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पोडकॉस्ट सेवा के माध्यम से इंटरनेट उपभोक्ता सामुदायिक रेडियो के चुनीदा कार्यक्रमों को विभाग के समाचार पोर्टल जनसंचार डॉट इन पर सुन सकेंगे। इसके अलावा वे अपने कंप्यूटर के विनैंप या आइट्यून सरीखे मीडिया प्लयेर पर निशुल्क पोडकॉस्ट सब्सक्राइब भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनेक विदेशी विश्वविद्यालयों में पोडकॉस्ट प्रणाली का उपयोग होता है। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।उन्होंने कहा कि अपने किस्म का उत्तर भारत का यह पहला उपक्रम है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों के अलावा विभाग के शिक्षक व विद्यार्थी भी मौजूद थे। मीडिया सेंटर में पधारने से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 14 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हुए विश्वविद्यालय के विवेकानंद पुस्तकालय भवन और शॅपिंग कांप्लेक्स की इमारत का भी लोकार्पण किया।

Post a Comment