सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

उपायुक्त ने किया बाढ़ नियंत्रण कार्यों का निरीक्षण

07 अप्रैल 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला में घग्घर के पानी को सिंचाई के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाएगा। इसके लिए घग्घर से और अधिक माइनरे भी निकाली जाएंगी। जिला के उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने कल बाढ़ नियंत्रण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि घग्घर के आसपास पडऩे वाले गांवों की जमीन को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए माइनरों की परियोजना तैयार करें। उपायुक्त श्री ख्यालिया ने प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ आज जिला के विभिन्न गांवों में और घग्घर के दोनों ओर बांधों पर जाकर बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सीएल गंडा, डीडीपीओ आर पी मुंजाल, जिला राजस्व अधिकारी राम सिंह, एयरफोर्स स्टेशन के विंग कमांडर, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह, सम्बंधित खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा सम्बंधित तहसीलदार उपस्थित थे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से पहले शीघ्र ही घग्घर नदी के बांधों को मजबूत किया जाए। जहां कहीं भी मिट्टी कटाव की संभावना है वहां पर विशेष प्रबंध किए जाएं। ओटू वीयर का भी दौरा किया। वीयर पर बने गेटों को खोलकर और बंद करके देखा। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा कि वे ओटू वीयर से पहले निकाली गई नहरों-माइनरों की क्षमता भी बढ़ाने की परियोजना तैयार करें जिससे किसानों को सिंचाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी मुहैया करवाया जा सके। ओटू वीयर पर पानी भंडारण की क्षमता भी बढ़ी है। राज्य सरकार द्वारा अब लगभग 70 करोड़ रुपये की राशि ओटू झील की खुदाई पर खर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरा होने के बाद इलाके के डेढ़ दर्जन गांवों की कृषि योग्य भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। श्री ख्यालिया ने काशी का बांस, नीमला, धोलपालिया सहित कई गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। इन तीनों गांवों में भविष्य में किसी प्रकार की पीने के पानी की दिक्कत न आए इसके लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उन्होंने जोर देकर कहा कि वे इन गांवों में पानी का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखें।

Post a Comment