सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

वार्षिक समीक्षा एवं निरीक्षण विषय पर बैठक आयोजित

12 May 2010

कैथल(मोहित) लोगों को सस्ता, सुलभ न्याय दिलाने तथा उनको अपने अधिकारों और कर्तव्यों के निर्वाह बारे विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाने की भूमिका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को स्थानीय न्यायिक परिसर के कांफ्रैस हाल में विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा वार्षिक समीक्षा एवं निरीक्षण विषय पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव न्यायाधीश एचएस भंगु ने की। कार्यशाला में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएल भारद्वाज सचिव मनोज राणा सहित विधिक साक्षरता पैनल के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में पैनल के सदस्यों के साथ अपने अनुभव बांटते हुए भंगु ने कहा कि बदलते परिवेश में लोगों विशेषकर देहात के लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए उसी परिवेश की भाषा में बातचीत करके समझाना चाहिए जिसमें वे अपनी पकड़ रखते हैं। हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा समूचे राज्य में जहां एक ओर पंचायतों की तर्ज पर लोक अदालतों के माध्यम से लोगों को कानूनी साक्षरता और जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा हैं, वहीं जिला स्तर पर कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं। जिसका संबंधित क्षेत्र के लोगों को लाभ भी मिला है। उन्होंने पैनल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अदालतों में आए दिन मुकदमों का बोझ बढ़ता जा रहा है। इनमें से कुछ मामले ऐसे हैं जिनकों स्थानीय स्तर पर भी निपटाया जा सकता है। इसी कड़ी में विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत का आयोजन करके हजारों की तदाद में मुकदमें आपसी सुलह के साथ निपटाए गए हैं और यह प्रक्रिया अनवरत जारी है। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों में बूनियादी जानकारी के साथ-साथ वह सारी जानकारी उपलब्ध करवाने की जरूरत है जिससे लोगों में न्यायिक प्रक्रिया की प्रणाली में विश्वास बढ़े। इससे पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर एस बसवाना, हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव एचएस भंगु, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं सीजेएम राजेश गर्ग ने स्थानीय जेल परिसर में कैदियों से मुलाकात की और उनको दिए जा रहे खाने को भी चैक किया तथा संबंधित जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैदियों को खाना सही मिलना चाहिए, बाद में उन्होंने अनाथालय आश्रम का दौरा किया तथा वहां रह रहे अनाथ बच्चों से भेंट करके कानून संबंधी विषयों बारे तथा सामाजिक व्यवस्था बारे जानकारी दी तथा आश्रम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को कानून के तहत मिल रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उपलब्ध करवाएं। इस मौके पर सदस्य जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी एच एल वर्मा, एपीआरओ धर्मबीर सिंह,किरण शर्मा, विपिन शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Post a Comment