सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

महामहिम राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा ने किया आमजन का आह्वान

08 May 2010

सिरसा(लोकसंपर्क) हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा ने आमजन का आह्वान किया कि वे रैडक्रास सोसायटी की गतिविधियों से जुड़कर सोसायटी का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंचाए ताकि प्रत्येक जरुरतमंद व्यक्ति को रैडक्रास सोसायटी की गतिविधियों का लाभ मिल सके। श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा आज स्थानीय सी.एम.के गल्र्ज नैशनल कॉलेज के एस.एन गंडा ओडिटोरियम में विश्व रैडक्रास दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में बोल रहे थे। उनके साथ लेडी गर्वनर श्रीमती शांति पहाडिय़ा, उनके बेटे ओ.पी पहाडिय़ा, सचिव श्री महेंद्र कुमार, भारतीय रैडक्रास सोसायटी के हरियाणा शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. जे.एल चौधरी भी उपस्थित थे। उन्होंने रैडक्रास सोसायटी के संस्थापक सर जीन हैनरी डयूनांट के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरियाणा राज्य रैडक्रास सोसायटी और इसकी अन्य शाखाएं रैडक्रास के उद्देश्य के आधार पर आर्थिक रुप से कमजोर व अनुसूचित जातियों तथा दुखी वर्गों से संबंधि व्यक्तियों के उत्थान के लिए भिन्न-भिन्न कार्यक्रम चला रही है। इन कार्यक्रमों का जरुरतमंद व्यक्तियों को लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में रैडक्रास सोसायटी की स्थापना सात सिद्धांतों को लेकर की गई थी। इन्हीं सिद्धांतों के आधार पर रैडक्रास सोसायटी स्वास्थ्य और जीवन रक्षा, सेवा, अंतरराष्ट्रीय सद्भावना व मित्रता के उद्देश्यों को लेकर निरन्तर आगे बढ़ रही है। जनकल्याण के क्षेत्र में रैडक्रास संस्था का अपना एक इतिहास है, जहां कही भी मानव जाति पर कष्ट आते है, रैडक्रास संस्था वहां राहत के लिए मौजूद रहती है।श्री पहाडिय़ा ने कहा कि रैडक्रास सोसायटी द्वारा उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पानीपत में एक प्रसूति चिकित्सालय भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में 8 प्रसूति व शिशु कल्याण केंद्र कार्य कर रहे है। कामकाजी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में महिला आवासों की भी स्थापना की गई है। रैडक्रास सोसायटी द्वारा प्रदेश के प्रत्येक स्कूल व कॉलेज में जूनियर तथा युवा रैडक्रास समूह भी स्थापित किए गए है। विकलांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग प्रदान करने और इन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए भी प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्यशालाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सन् 2009 में बिहार में आई बाढ़ के पीडि़तों की सहायता के लिए हरियाणा राज्य रैडक्रास तथा इसकी शाखाओं ने पीडि़तों की सहायता के लिए 1 करोड़ 85 लाख रुपए मूल्य का कपड़ा, टैंट, दवाईयां तथा अन्य प्रकार की वस्तुएं भिजवाई थी। उन्होंने रैडक्रास सोसायटी की सोनीपत शाखा का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए इस शाखा ने 1 करोड़ 12 लाख रुपए की सहायता प्रदान की थी। स्वैच्छिक रक्तदान सेवा मे भी यह शाखा अग्रणीय है। पिछले वर्ष 2009 में इस शाखा द्वारा 806 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 1 लाख 36 हजार 894 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा रैडक्रास सोसायटी का प्रयास है कि प्रदेश में किसी भी रोगी व्यक्ति की रक्त की कमी के कारण मृत्यु न हो। महामहिम ने कहा कि रैडक्रास सोसायटी द्वारा विद्यार्थियों तथा उद्योगों में कार्यरत लोगों को प्राथमिक सहायता तथा गृह परिचर्या का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे दुर्घटना के समय प्राथमिक सहायता देकर विद्यार्थी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को बचा सकते है। वर्ष 2009-10 में लगभग 2 लाख 74 हजार बच्चों तथा व्यक्तियों को प्रथम सहायता तथा गृह परिचर्या में प्रशिक्षण दिया गया। रैडक्रास सोसायटी द्वारा प्रदेश में रोगी व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस वाहन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस समय हरियाणा रैडक्रास सोसायटी के पास 74 एंबुलेंस वाहन है। इसके साथ-साथ सोसायटी द्वारा 102 नंबर टेलीफोन की सुविधा भी प्रदान की गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण हैल्थ मिशन द्वारा सोसायटी को 100 नई एंबुलेंस गाडिय़ां भी प्रदान की गई है। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय उद्योग समूह, ब्रिटिश परिषद, जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय उद्योग व्यावसायिक शिक्षा तथा प्रशिक्षण परियोजना जो युवा श्ािक्त प्रतिबंधन पर आधारित है का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विशेष रुप से निम्र वर्ग के 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं को एक व्यवस्थित तरीके से ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलवाया जाएगा। यह कार्यक्रम युवाओं के लिए रोजगार के मामले में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया और रक्तदाताओं का उत्साहवद्र्धन किया। इस शिविर में एक हजार से भी अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने 60 विकलांग व्यक्तियों को तिपहिया वाहन और 10 व्यक्तियों को व्हील चेयर भी प्रदान की। इस मौके पर प्रदेश की विभिन्न रैडक्रास सोसायटी की शाखाओं द्वारा आयोजित प्रदर्शन का भी महामहिम हरियाणा ने अवलोकन किया और उनकी गतिविधियों की अपने संबोधन में मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की। इस अवसर पर महामहिम ने सर जीन हैनरी डयूनांट की जीवनी पर आधारित एक पुस्तिका तथा प्राथमिक चिकित्सा उपचार पर तैयार की गई सीडी का भी विमोचन किया। उन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली व विशेष योगदान देने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। इससे पूर्व भारतीय रैडक्रास सोसायटी की हरियाणा इकाई के मानद सचिव श्री ओ.पी तनेजा ने सोसायटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और रैडक्रास सोसायटी के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्व रैडक्रास दिवस स्विटजरलैंड के सर जीन हैनरी डयूनांट के जन्म दिवस के अवसर के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में सोसायटी की स्थापना सात सिद्धंांतों को लेकर की गई थी। आज सोसायटी विभिन्न क्षेत्रों में जनसेवा का कार्य कर रही है। समारोह में उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी सिरसा के अध्यक्ष डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी ने जनकल्याण कार्य के साथ-साथ रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है और जिला में शत् प्रतिशत रक्तदान का कार्य स्वैच्छिक सेवा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युथ एनर्जी मैनेजमैंट के लिए देश में दो जिलों का चयन किया गया है जिसमें उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिला और हरियाणा के सिरसा जिले का चयन हुआ है। इस कार्यक्रम के दौरान 5500 बच्चों को प्रशिक्षण, स्किल डेवलमेंट और रोजगार की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह जिला के युवाओं के लिए एक अनुठा कार्यक्रम है जिससे आने वाली पीढियों को भी लाभ होगा। इस समारोह में सी.आई.आई के कर्नल आई.एस गहलोत और ब्रिटिश परिषद के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया और मुख्यातिथि को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन विकास कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में भी निरंतर आगे बढ़कर कार्य करेगा। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में रैडक्रास सोसायटी से जुड़े प्रदेश भर के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment