लापरवाही: बिना परमिट बच्चों को ढोते हैं ऑटो चालक
सिरसा(सिटीकिंग): जनपद सिरसा के अधिकतर ऑटो चालक के पास स्कूली बच्चो के कैरीकरने का परमिट न होने के बावजूद नियमो को ताक पर रखकर प्रतिदिन अनगनित ऑटो बच्चो की जान को जोखिम में डाले हुए चल रहे हैं, मगर प्रशासन इससे बेखबर हैं प्रतिदिन सैंकडों बच्चो को भेड़ बकरियों की तरह ठूंस कर ले जाने वाले ऑटो व रिक्शा चालको पर कोई कार्यवाही न करना प्रशासन की निकम्मेपन की तस्वीर दिखाई देती हैं या फ़िर प्रशासन किसी हादसे की प्रतीक्षा में हैं जिलाभर के अनेक स्कूलों में सकूली बच्चो को लाने के लिए अनगिणत ऑटो रिक्शा चलाते हैं यातायात पुलिस बाइक-स्कूटर पर सवार होकर दो से अधिक सवारी होने का चालन काटने में वाह-वाही जरुर लुटने में व्यस्त रहता हैं, मगर ऑटो रिक्शा देखकर न जाने क्यों मूंद लेता हैं, यह प्रश्न किसी चिंता से कम नही आकां जा सकता