डेरा प्रेमियों पर सभी की नज़र
बठिंडा(सिटीकिंग): डेरा सच्चा सौदा सिरसा का राजनीतिक प्रकोष्ठ मालवा क्षेत्र में आने वाली आधा दर्जन लोकसभाई क्षेत्रो निर्णय लेते हैं, पर सभी दलों की नज़र टिकी हुई हैं बताया जाता हैं कि पटियाला, फिरोजपुर,संगरूर,बठिंडा,फरीदकोट आदि लोकसभाई क्षेत्रो में 20 लाख से अधिक डेरा प्रेमी हैं अकेले बठिंडा क्षेत्र के करीब दस लाख मतदाताओ में 40% मतदाता डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु हैं डेरा सच्चा सौदा का राजनीतिक प्रकोष्ठ लगभग सभी दलों के लिए एक संजीवनी के रूप में देखा जा सकता हैं राजनीतिक प्रकोष्ठ क्या निर्णय लेगा, को लेकर प्रकोष्ठ की बैठकें हो रहीं हैं और अन्तिम निर्णय 27 मार्च को लिए जाने की सम्भावना हैं डेरा प्रेमियों की तदाद को देखते हुए कांग्रेस प्रयासरत हैं, अब भाजपा भी आगे आ गई हैं डेरा-सिख विवाद में अचानक आई नरमी और सिख नेताओ की भाषा बदलाव के चलते कई प्रकार के संकेत मिल रहे हैं मुख्यमंत्री स.बादल की भी यही कोशिश हैं कि डेरा प्रेमियों को नाराज़ नही किया जाए, परन्तु कट्टरपंथी अलग नजरिया रखते हैं, फिलहाल कांग्रेस शिरोमणी अकाली दल व सहयोगी भाजपा अंदरूनी तौर पर डेरा सच्चा सौदा के राजनीतिक प्रकोष्ठ को अपने पक्ष करने के लिए प्रयास कर रहे हैं