बंसी लाल परिवारजन बनाम डेरा सच्चा सौदा
भिवानी(न्यूज़प्लस) पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा स्व: चौ.बंसी लाल द्वारा डेरा सच्चा सौदा को झूठा सौदा कहना, डेरा परिसर में नशीली वस्तुओ की कारोबारी के आरोप लगाना, डेरा सच्चा सौदा में जा रहे डेरा प्रेमियों के वाहनों को जांच के बहाने तंग करने, बिजली बोर्ड सहित अन्य विभिन्न विभिन्न विभागों को कार्यवाही के आदेश देने का 'जित्र' पुन: पिटारी से बाहर निकालता दिखाई देने लगा हैं और इस 'जित्र' को लेकर सट्टेबाजी तेज़ी पकड़ने लगी हैं डेरा सच्चा सौदा का राजनितिक प्रकोष्ठ क्या भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में स्व.बंसी लाल के किसी परिवारजन को समर्थन देंगे, चर्चा का विषय बनता जा रहा हैं डेरा सच्चा सौदा के राजनीतिक प्रकोष्ठ भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में किसे समर्थन देना, क्या निर्णय रहेगा,अभी कुछ कहना कठिन हैं डेरा सच्चा सौदा के राजनीतिक प्रकोष्ठ से एक करीबी सूत्र ने 'न्यूज़प्लस' को बताया कि बंसीलाल के परिवार का यदि कोई प्रत्याशी बनता हैं तो एनडीए प्रत्याशी अजय चोटाला लाभान्वित हो सकते हैं और यदि कांग्रेस आलाकमान बंसी लाल परिवार की जगह किसी अन्य चुनावी दल में उतारता है, तो उसे समर्थन दिया जा सकता हैं डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इंसा अपने रटे-रटाये शब्दों को दोहराते हुए कहते हैं कि डेरा सच्चा सौदा का राजनीतिक से कोई सम्बन्ध नहीं हैं डेरा सच्चा सौदा में सिर्फ़ मानवता का पाठ पढाया जाता है तथा सामाजिक बुराइयों से मुक्ति-दिलवाकर लोगो को समाज सेवा के कार्य करने का गुरु मंत्र दिया जाता हैं ऐसी धार्मिक संस्था पर किसी प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाना राष्ट्र, समाज व मानवता हित में नहीं हैं डेरा सच्चा सौदा के राजनीतिक प्रकोष्ठ द्वारा अभी तक इस पते को खोलना एक सौदेबाजी को जन्म देता हैं