सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मित्तल की बठिंडा रिफाइनरी का काम रोकने की धमकी

बठिंडा(प्रेसवार्ता) पंजाब सरकार द्वारा राजकोषीय राहत बहाल न करने से खफा अनिवासी भारतीय उघोगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ने बठिंडा रिफाइनरी परियोजना पर काम बंद करने की धमकी दी हैं हिन्दुस्तान पट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की बठिंडा में लग रही रिफाइनरी में मित्तल की 49 फीसदी हिस्सेदारी हैं पंजाब सरकार ने इसको बिक्री समेत कई मामलो में दी जा रहीं राजकोषीय रियासते एक साल पहले वापिस ले ली थी राज्य सरकार का मानना हैं कि इन रियासतों से उसे 600-700 करोड़ रुपए के राजस्व का नुक्सान हो रहां था इससे नाराज़ मित्तल ने 18 हज़ार 919 करोड़ रुपए के निवेश वाली इस तेल रिफाइनरी परियोजना से हाथ खीचने की चेतावनी दी हैं इससे पहले वह हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की विजाग में प्रस्तावित रिफाइनरीपरियोजना से हाथ खींच चुके हैं स्टील किंग की धमकी से 90 लाख टन सालाना क्षमता वाली इस परियोजना पर सवालिया निशान लग गया हैं पंजाब में किसी एक स्थान पर किया गया यह अब तक का बड़ा निवेश हैं अगर मित्तल ने अपनी धमकी पर अमल किया तो पंजाब को रिफाइनरी के जरिये बड़े पैमाने पर पैदा होने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगारों से हाथ धोना पड़ेगा मित्तल इसके लिए वैसी ही रियासते चाहते हैं, जैसी मध्यप्रदेश सरकार की तरफ़ से बीना रिफाइनरी को दी जा रहीं हैं बीना रिफाइनरी को राज्य सरकार ने बिक्री कर पर 250 करोड़ रुपए सालाना की छूट दी हैं साथ ही केन्द्रीय बिक्री कर में 15 साल के लिए कुछ रियासत दी हैं उन्होंने प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह से भी इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने की मांग की हैं ग्लोबल आर्थिक मंदी से हो रहे नुक्सान के बारे में मित्तल इस योजना से पहले ही अलग होने पर विचार कर रहे थे इस वायदे के साथ परियोजना पर काम जारी रखने के लिए राजी किया गया कि केन्द्र पंजाब को राजकोषीय राहत बहाल करने के लिए मना लेगा

Post a Comment