बिना अनुमति के लगे एक दर्जन टावर
सिरसा(प्रैसवार्ता) सिरसा शहर में इस समय विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 60 टावर लगे हुए हैं, जिनमे से एक दर्जन टावर बिना अनुमति के लगाए हुए हैं हैरानी की बात तो यह हैं कि बिना अनुमति के लगाए गए ये सभी टावर किसी निजी कम्पनी के नही बल्कि बीएसएनएल के हैं सामाजिक कार्यकर्ता पवन पारीक एडवोकेट ने नगर परिषद् सिरसा से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी, कि नगर परिषद् सिरसा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कितने मोबाइल टावर लगे हुए हैं टावर लगाने से पूर्व मोबाइल कम्पनी ने अनुमति ली हैं, या नहीं तथा जिस क्षेत्र में टावर लगाया हुआ हैं, वहां के लोगों का बीमा करवाया हैं या नहीं नगर परिषद् ने जो जानकारी मुहैया कराई हैं, उसमे बताया गया हैं कि 11 फरवरी 2009 तक परिषद् के अधीन आने वाले क्षेत्र में निजी कंपनियों के 48 टावर लगे हुए थे, जिसकी अनुमति परिषद् से दी गई हैं, लेकिन बीएसएनएल के शहर में 12 टावर हैं और एक भी टावर की अनुमति नहीं ली गई हैं यानि बीएसएनएल के सभी टावर नगर परिषद् से अनुमति लिए बिना ही रिहायशी क्षेत्रो में लगे हुए हैं परिषद् अधिकारियो का कहना हैं कि कंपनियों द्वारा थर्ड पार्टी बीमा, बीमा कंपनियों से कराया जाता हैं पर हैरानी की बात तो यह हैं कि सरकार के अधीन कार्यरत बीएसएनएल ने ही मोबाइल टावर लगाने से पहले अनुमति नहीं ली हैं जो सरासर नियमो का सरासर उल्लंघन हैं इसके लिए बीएसएनएल के अधिकारी जितने जिम्मेदार हैं, उतने ही नगर परिषद् के अधिकारी भी हैं जिनकी देखरेख में नियमों का उल्लंघन हो रहा हैं जब निजी कंपनियों के लिए टावर लगाने से पूर्व अनुमति की जरूरत हैं, तो उसी प्रकार दूरसंचार निगम को भी अनुमति के लिए बाध्य किया जाना चाहिए "मनमोहित ग्रोवर"