सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मुटियारों के लंबे-ऊंचे कद पर ग्रहण

बठिंडा(न्यूज़प्लस) डी.ऐ.वी.कालेज अमृतसर के स्पोर्ट्स विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर बी.वी यादव तथा इतिहास के प्रोफेसर योगेश स्त्रही द्वारा संयुक्त रूप से किए गए शोध से खुलासा हुआ हैं कि पंजाब राज्य की शहरी मुटियारों की लम्बाई पर ग्रहण लग गया हैं, जिसका कारण खेलो में कम भागीदारी तथा जंक फ़ूड का अधिक प्रयोग माना जा रहा हैं पिछले तीन दशक में शहरी मुटियारों की लम्बाई ३ इंच तक कम हुई हैं जबकि शहरी मुटियारों का रुझान मैदानों में खेलने की जगह कंप्यूटर पर गेम खेलने, चैटिंग करने की तरफ़ बढ़ा हैं लुधियाना, जालंधर तथा अमृतसर शहरो में किए शोध से पता चलता हैं कि पिछले एक दशक में बालीवाल, बास्केटवाल, खो-खो, फुटवाल तथा ऐथलेटिक्स आदि की भागीदारी में ५०% मुटियारों की कमी आई हैं पिछले तीन वर्षो में तो राज्य के दर्जनों कालजों में विभिन्न विभिन्न खेलो के लिए लड़कियों की एक टीम तैयार करना मुसीबत बन गई हैं लड़कियों की लम्बाई कम होने के कारण राज्य के डेढ़ दर्जन बालीवाल की टीमें समाप्त हो गई हैं शोध के दौरान यह भी सामने आया हैं कि पहले आउटडोर खेलो में लड़कियों की भागीदारी ६५% से कम होकर ३०% हो गई हैं राज्य के करीब एक दर्जन कालजों में पहले महिला हाकी टीमें थी, अब मात्र चार-पाँच कालेजों में ही हैं बड़े शहरो में वालसिटी के अंदर ८०० कालेज छात्रों में से ८० ने ही मैदान में आकर हिस्सा लेने की प्रतिक्रिया दिखाई, जबकि ९५ का झुकाव इन्डोर खेलो में दिखा मात्र साढे पाँच प्रतिशत लड़कियों ने ही शिक्षा के साथ साथ खेलो को अपनाने की तरफ़ रुझान दिखाये, जबकि २ प्रतिशत ही खेलो को कैरिएर बनाने के प्रति गंभीर हैं शहरी लड़कियां पौष्टिक भोजन से भी परहेज़ कर रहीं हैं ७४% लडकियां फास्टफूड, न्यूडल, बर्गर, डोसा, इडली, ब्रैड आदि का प्रयोग कर रहीं हैं ६९ प्रतिशत दूध तथा ९४ प्रतिशत देसी घी से परहेज़ करती हैं परिणाम हैं कि लड़कियों की लम्बाई औसतन ५ फ़ुट से ज्यादा नहीं हो रहीं हैं शोध में सौ लड़कियों में सिर्फ़ २२ ही ऐसी सामने आई हैं, जिनकी लम्बाई ५ फ़ुट ४ इंच से ज्यादा थी

Post a Comment