सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

कुलदीप बिश्रोई ही अगले मुख्यमंत्री: मेहता

सिरसा(सिटीकिंग) सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लोग अन्य क्षेत्र के राजनैतिक दलों की कार्यशैली को देख चुके हैं। सिरसा में विकास के क्षेत्र में पिछले एक दशक से कोई कार्य नहीं हुए हैं और शिक्षा का ढिंढोरी पीटने वाली कांगे्रस सरकार ने विद्यार्थियों के लिए कोई सुविधाजनक तैयारी नहीं की है जिसके चलते युवा वर्ग में सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है और आज विद्यार्थी वर्ग की नजरें हजकां सुप्रीमो चौ० कुलदीप बिश्रोई पर टिकी हैं। हर जगह पर युवा वर्ग का मिल रहा समर्थन साबित करता है कि वे अबकी बार हजकां प्रत्याशियों को विजय दिलाकर चौ० कुलदीप बिश्रोई को मुख्यमंत्री पद पर आसीन करने का काम क रेंगे। यह शब्द हरियाणा जनहित कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व हल्का सिरसा से हजकां के उम्मीदवार वीरभान मैहता ने स्थानीय ऑटो मार्किट में आयोजित एक जनसभा में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। श्री मैहता ने कहा कि अबकी बार सिरसा विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें अपनी सेवा का अवसर देगी और वे सिरसा के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि उनका मकसद हर क्षेत्र का विकास करवाना और शिक्षा व रोजगार उपलब्ध करवाना है। इससे पूर्व ऑटो मार्किट में श्री मैहता के पधारने पर उनका पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ ओमप्र्रकाश फुटेला, सोमनाथ मिगलानी, अजमेर सेठी, ओंकार दत्त शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, श्रीराम चौहान, रमन शर्मा, संदीप जोशी, ब्रह्मानन्द शर्मा, राधेश्याम वर्मा, नीरू बजाज, धर्मपाल फौजी, वेद प्रकाश शर्मा, मनोहर लाल जांगड़ा, सुरजा राम नेहरा, अनिल बमनियां, बृज लाल घोड़ेला, पुरूषोत्तम गर्ग, सोनू गागट, नवीन सेठी, विजय बठला, ओम गाबा, श्याम सुन्दर, शिव शंकर गोयल, श्याम मैहता, रमेश सैनी, राजकुमार मिगलानी, पप्पी मक्कड़, शेरा राम, कुलदीप, इन्द्रजीत भुल्लर, गुलशन बजाज, राजू लाडवाल, भागीरथ जोशी, चिमन सनेजा, कमल मैहता, पंकज चौहान, अजय खुराना, अशोक चंडालिया, बृज मोहन शर्मा, नरेश जिन्दल ने भी लोगों को सम्बोधित किया। इसी क्रम में हजकां के जिलाध्यक्ष व हल्का सिरसा के प्रत्याशी वीरभान मैहता की धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा मैहता ने जिले के गांव ढाणी तेजा सिंह में घर-घर जाकर लोगों से श्री मैहता के लिए वोट की अपील की। इस दौरान उनके साथ कृष्णा रानी, कुलवन्त कौर, गुरनाम कौर, लिछमा, संतो देवी, अमरजीत कौर, सुरजीत कौर, निशा बजाज, कृष्णा मैहता, सुनीता अरोड़ा, सुनीता बब्बर, नीरू पाहवा, अनु मैहता, सुनीता तनेजा, सुषमा मैहता, विमल मैहता, सैना, मोनू बत्तरा, नीतू चावला, नीलम मैहता, क्षमा चुघ सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं। लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं की अनदेखी करते हुए महिला आरक्षण का प्रस्ताव पास न करके महिला वर्ग के साथ घोर अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं करनी होगी और इसके लिए हरियाणा जनहित कांगे्रस ही एक ऐसा मंच है जो महिलाओं को पूरा-पूरा मान-सम्मान दे सकता है।

Post a Comment