सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

63 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस इनैलो आमने-सामने

चंडीगढ(प्रैसवार्ता) हरियाणा राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम चरण पर है और सभी राजनीतिक दलों से संबंधित तथा निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगा रहे है। सतारूढ कांग्रेस ने मतदाताओं का रूझान अपने पक्ष में करने के लिए सेानिया गांधी औा डा. मनमोहन सिंह की जनसभाएंं करवाई है- जबकि 10 अक्तूबर को राहुल गांधी राज्य का चुनावी दौरा करेगें। इनैलो के स्टार प्रचारक ओम प्रकाश चौटाला, अभय चौटाला, अजय चौटाला है- जबकि हजकां प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल और हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई चुनावी प्रचार कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेता लाल कृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अक्तिरिक्त अरूण जेतली और सुष्मा स्वराज को पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बसपा के लिए मनहेड़ा संघर्ष कर रहे है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सोनिया के नाम पर, कांग्रेस के काम पर वोट मांग रहे है। सोनिया गांधी को जनसभाओं में रही फ ीकी उपस्थिति से सोनिया कार्ड चलता नजर नहीं आ रहा। शायद यही कारण होगा कि सोनिया गांधी को पुन: हरियाणा में चुनावी प्रचार के लिए लाया जा रहा है। प्रैसवार्ता(रजि.) न्यूज एजेंसी के एक सर्वेे मुताबिक प्रदेश की 63 सीटों पर कांग्रेस व इनैलो की सीधी टक्कर है- जबकि एक दर्जन के करीब सीटों पर इनैलो तिकौना मुकाबले में है। इनैलो छोड़कर कांग्रेस टिकट हासिल करके चुनावी मैदान में उतरे सुशील इंदौरा(कालांवाली), प्रो. संपत सिंह(नलवा) तथा कैलाशो सैनी(लाडवा) तिकौना मुकाबला बनाये हुए है- जबकि ऐलनाबाद, डबवाली, फ तेहाबाद, रतिया, नारनौंद, हांसी, कैथल, उचाना कलां, जींद, बहादुरगढ़, नरवाना, बरौदा, थानेसर में इनैलो प्रत्याशी मजबूत दिखाई देते है। प्रदेश सरकार में मंत्री पद का लुत्फ उठाने वाले कार्यवाहक मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, वित्तमंत्री वीरेन्द्र सिंह, शिक्षा मंत्री मांगे राम गुप्ता, उद्योग मंत्री लछमण दास अरोड़ा, श्रम मंत्री सावित्री जिंदल, स्थानीय स्वशासन मंत्री ऐ.सी.चौधरी, कृषि मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह च_ा के अक्तिरिक्त संसदीय सचिव दूडा राम, परमवीर सिंह, शारदा राठौर, अनिल ठक्कर, धर्मवीर इत्यादि पुन: विधानसभा में पहुँचने के लिए कडे चुनावी मामले में जुझ रहे है। राज्य में इनैलों द्वारा जारी घोषणा पत्र में किये गए वायदे मतदाताओं के सिर चढ़कर बोलने लगे है और इनैलों प्रत्याशियों की नुक्कड सभाओं में भारी उपस्थिति दर्ज करवाकर सत्ता परिवर्तन की फि राक में दिखाई देने लगे है। इनैलो द्वारा राज्य के 63 विधानसभा क्षेत्रों में कडे मुकाबले से प्रदेश का राजनीतिक गणित गडबडाता और चौकां देने वाले चुनावी परिणाम मिलने की संभावना व्यक्त करता है। इनैलो के बेरोजगारी भत्ता, हर परिवार को नि:शुल्क गैस कनैक्शन और चुल्हा-सिलैण्डर देने, स्कूली छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी देने, बुढ़ापा पैंशन 1200 रूपये करने जैसे वायदों ने कांग्रेस की चिंताए काफ ी बढा दी है और मतदाताओं के रूझान में तबदीली लानी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव परिणाम में उत्साहित कांग्रेस को विपक्ष ने मंहगाई, बिजली-पेयजल संकट, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बरोजगारी इत्यादि मुद्दो ने घेर लिया है, जो कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं दिखाई देता। कांग्रेस के चुनावी प्रचार स्टार भुपेन्द्र सिंह हुड्डा के शासन में मंत्री रहे ज्यादातर दिग्गज कांग्रेसियों को पसीने छूट रहे है। मतदाता क्या निर्णय लेते है, यह तो 22 अक्तूबर को मतगणना उपरांत ही पता चलेगा, मगर इनैलो प्रत्याशियों की कडी चुनावी टक्कर कांग्रेस के स्वप्रों पर ग्रहण लगा सकती है।

Post a Comment