सुभाष चौंक जनसभा से सिरसा की चौधर वापिस लाने का संकेत दिया चौटाला
सिरसा (सिटीकिंग) इनैलो की सुभाष चौक में हुई रैली ने सिरसा ही नहीं जिला के सभी हलकों की फिजा बदलकर रख दी है। अपने गृह जिले में हुई इस विराट रैली से जहां इनैलो कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ा है वहीं आमजन भी सिरसा में फिर से चौधर आने की उम्मीद के साथ उत्साहित है। इनैलो प्रत्याशी पदम जैन के समर्थन में हुई इस रैली में गांव-गुवाड़ व शहर के गली-मोहल्ले से बुजुर्ग, बच्चे, नौजवान, महिलाएं अति उत्साह के साथ पहुंचे। भीड़ से एक ही आवाज आई कि महंगाई की जननी, भ्रष्टाचार में अग्रणी, भेदभाव अपनाने वाली कांग्रेस सरकार को हटाना है और फिर से विकासोन्मुखी इनैलो की सरकार को लाना है। भीड़ ने हाथ ऊंचे कर रिकॉर्ड मतों से पदम जैन को विजचयी बनाने का संकल्प लिया। इस रैली के बाद सिरसा हलका ही नहीं जिला के अन्य विधानसभा हलके भी इनैलो के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। पहले से ही पार्टी की नीतियों, स्वयं की स्वच्छ छवि, मीठी बोली व मिलनसार स्वभाव के चलते अन्य उम्मीदवारों की तुलना में बढ़त बनाने वाले पदम जैन की उम्मीदवारी जीत में बदलती नजर आ रही है। खास बात है कि हर गांव व मोहल्ले से प्रत्येग वर्ग के लोगों का स्नेह व सहयोग उन्हें प्राप्त हो रहा है। जन-जन की जुबान पर इनैलो की कल्याणकारी नीतियां हैं। भीड़ में शामिल प्रत्येक जन आज कांग्रेस को कोसता नजर आया। सुभाष चौक में हुई इनैलो की इस रैली से यह अहसास हुआ कि 6 वर्ष के संघर्ष व कांग्रेस की जनविरोधी सरकार के बाद फिर से इनैलो की सरकार बनने जा रही है। नया उजाला होने जा रहा है और फिर से चौधर सिरसा को मिलने जा रही है। ऐसे में सिरसा हलका की नहीं दूसरे हलकों के लोगों में भी उत्साह व खुशी का माहौल है। लोग यह सोचकर बेहद प्रसन्न हैं, कि महंगाई जाएगी, खुशहाली आएगी और फिर से वही विकास का दौर शुरू होगा और गांव-गांव में उत्साह का माहौल है। रैली में इनैलो सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला तथा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने इनैलो की जनकल्याणकारी नीतियां जनता के समक्ष रखी और कांग्रेस की पोल खोली। इनैलो सुप्रीमों ने कांग्रेस को महंगाई का दूसरा नाम व भ्रष्टाचार का पूरक बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस घास का सफाया किए बिना उन्नत खेती नहीं हो सकती, उसी तरह से कांग्रेस का सफाया किए बिना विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि ऐसा मौका बहुत कम आता है और जनता के पास 13 अक्तूबर को यह मौका है। जनता बिना किसी विलंब के अब इस सरकार को चलता करने का काम करे। उसके बाद इनैलो के नेतृत्व में हरियाणा व शिअद के नेतृत्व में पंजाब में नई ऊंचाइयां छुएगा और ये दोनों राज्य मिलकर विकास का नया इतिहास रचेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री व इनैलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला ने अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व खेल रतन अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की नीति, नेता और नीयत तीनों ही प्रदेश का अहित कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के हित के लिए फिर से देवीलाल का जमाना लाए जाने की दरकार हष्ै और चौ। देवीलाल के नक्शे कदम पर चलते हुए इनैलो ही वह बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि विकास का झूठा ढोल पीटने वाली कांग्रेस की मत ढोलकी इस बार खाली ही रहेगी और जनता इनैलो को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। अल्पसख्ंयक आयोग के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह भी कांग्रेस पर खूब गरजे और बाकायदा आंकड़ों के जरिए कांग्रेस सरकार की पोल खोली। उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते थाली से दाल गायब है, बेरोजगार रोजगार के लिए तरस कर रह गए हैं। किसान को फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा। बिजली व पानी दोनों गायब हैं और कानून व्यवस्था गड़बड़ा गई है। इन सभी चीजों को दुरुस्त करने के लिए इनैलो की सरकार लाए जाने की जरूरत है। सिरसा विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी पदम जैन ने उमड़े जनसैलाब का आह्वान करते हुए कहा कि वे जनता की उम्मीदों व विश्वास पर खतरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने पहले भी यहां से विधायक देखे हैं और इन विधायकों ने क्या काम किया है यह भी जनता अच्छी तरह से जानती है। इनैलो ने विकास और विश्वास की राजनीति की है और वे जनता को विश्वास दिलाते हैं कि इस भरोसे और विकास को काम रखा जाएगा और सिरसा हलके के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जनता ने भी हाथ उठाकर पदम जैन को रिकार्ड मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया और एक स्वर में कहा कि अब वे कांग्रेस के झूठे वादों व बहकावों में नहीं आने वाले।