मैदान के मास्टर हैं मुख्यमंत्री हुड्डा
सिरसा (अमित सोनी) मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजनीति की पिच पर ही नहीं बल्कि खेल के मैदान में भी अच्छे खिलाड़ी हैं। हर रोज सुबह उठकर टेनिस खेलने का शौक रखने वाले मुख्यमंत्री अपने सिरसा प्रवास के दौरान भी इसका मोह नहीं छोड़ पाए। सुबह उठकर वे सिरसा क्लब पहुंचे और क्लब के सदस्यों के साथ न केवल टेनिस खेला बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी हाथ आजमाए। यहां पहुंचने पर सिरसा क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने डॉ. योगेश सांगवान, उदय सिंह, अजायब सिंह कोच के साथ टेनिस खेली वहीं सांसद अशोक तंवर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. विरेंद्र सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, अनिल डूमड़ा, सतीश गुप्ता, श्याम मेहता आदि के साथ क्रिकेट के हाथ आजमाए। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि खेलों से न केवल स्फूर्ति बनी रहती है बल्कि काम करने की ऊर्जा भी मिलती है। वे चाहे कहीं भी हों अपने टेनिस को शौक को पूरा करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सोच खिलाडिय़ों के प्रति सकारात्मक है क्योंकि वे खुद भी एक खिलाड़ी हैं इसलिए अपने कार्यकाल में उन्होंने नई खेल नीति का निर्माण किया ताकि खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। मुख्यमंत्री लगभग 2 घंटे तक क्लब में रहे और मॉर्निंग क्लब के सदस्यों से भी बातचीत की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक संजय अरोड़ा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरएस सांगवान, डॉ. एमएम तलवाड़, राजेंद्र जिंदल, महेश रस्तोगी, रविंद्र मोंगा, अभिषेक जैन, अनिल जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।