पदम जैन, पदम जैन हो रही सै.....
सिरसा(सिटीकिंग) मंगलवार को होने जा रहे विधानसभा क्षेत्र सिरसा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इनैलो प्रत्याशी पदम जैन अन्य प्रत्याशियों पर काफी भारी पड़ते दिखाई देते हैं। सिरसा शहर के लगभग सभी वर्गों के लोगों में श्री जैन को आमंत्रित करके स्वागत करने तथा समर्थन देने वालों की निरंतर संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में इनैलो के पक्ष में चल रही लहर का सीधा लाभ इनैलो प्रत्याशी को मिलता दिखाई देने लगा है। वैसे भी श्री जैन के लिए इनैलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला, अजय चौटाला तथा अभय चौटाला के अतिरिक्त भी मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें वोट देने की अपील कर चुके हैं। क्षेत्र के पंजाबी समुदाय से प्रभावी रखने वाले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, नगर पार्षद कृष्ण गुम्बर, पूर्व पार्षद मनोहर लाल मेहता, प्रदीप मेहता, हरी प्रकाश बत्तरा, गंगा राम बजाज, बाल्मीकि नेता सुरेश 'कुक्कू' पूर्व पार्षद, अग्रवाल समुदाय के सुशील डुंगा-बुंगा, गिरधारी गनेरीवाला, विजय बांसल एडवोकेट, कृष्ण टांटिया, प्रवेश गुप्ता, धानक समाज से संबंधित युवा नेता लक्की चौधरी, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान डा. राधेश्याम शर्मा और उनकी धर्म पत्नी प्रोमिला शर्मा, सोमनाथ शर्मा पूर्व मैंबर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट, सुरेश दड़बा, कपिल जोशी, रविकांत शर्मा एडवोकेट इत्यादि अपने समर्थकों सहित इनैलो प्रत्याशी की विजय श्री के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं-जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में इनैलो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने चुनावी कमान बखूबी संभाले हुई है। इनैलो प्रत्याशी घोषित होने से लेकर अब तक श्री जैन का चुनावी ग्राफ निरंतर बढ़ता दिखाई देता नजर आने लगा है। स्वच्छ तथा स्वस्थ छवि, मधुर भाषी, मिलन सार, शिक्षित तथा सुख-दुख के सच्चे साथी को इनैलो द्वारा की गई घोषणाओं तथा वायदों का पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है। इनैलो ने अपनी सरकार बनने पर बुढ़ापा पैंशन 1200 रुपये करने, बेरोजगारी भत्ता तीन हजार रुपये देने, छठा वेतन आयोग लागू करने, हर परिवार को मुफ्त गैस कनैक्शन व चूल्हा सिलैण्डर देने, 12वीं पास छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने पर नि:शुल्क स्कूटी देने, एक लाख रुपये तक की कर्ज माफी, सवा लाख तीर्थ यात्रियों को श्री ननकाना साहिब व श्री कटास राज के दर्शन सरकारी खर्चे पर करवाने, सभी महिला कर्मचारियों को 13 मास का वेतन, गरीब परिवारों को 25 किलो अनाज प्रति मास दिए जाने तथा बेरोजगारों की नौकरी सीमा 40 से 45 वर्ष करने का वायदा किया है, जिसका भरपूर लाभ राज्य में इनैलो प्रत्याशियों को मिल रहा है, क्योंकि प्रदेशवासी जानते हैं कि ''इनैलो ने जो कहा, करके दिखराया''। महिला मतदाताओं का रूझान इनैलो के पक्ष में करने के लिए इनैलो की घोषणा सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, सत्ता में पूर्ण भागीदारी, मल्टी परपज हैल्थ वर्कर तथा आंगन वाडी वर्कर को वर्दी भत्ता, कामकाजी महिलाओं के लिए शहरों में हॉस्टल, महिलाओं को आत्म रक्षा के लिए मुफ्त प्रशिक्षण का महिलाओं पर पूरा असर होता दिखाई दे रहा है, जिससे इनैलो प्रत्याशी का लाभंवित होना स्वभाविक है। शहरी क्षेत्रों में झुग्गी-झौपड़ी वालों के लिए स्थाई पुर्नवास, अनियमित कालौनियों को नियमित करने, राजय के प्रत्येक शहर में सीवरेज तथा गारबेज ट्रीटमैंट प्लांट, सिटी बस सेवा, कामकाजी महिलाओं के लिए शिशु केन्द्र, दिहाड़ीदार मजदूरों के एिल जिलास्तर पर सूचना केन्द्र व विश्राम गृह, प्रत्येक जलघर में शुद्धिकरण यंत्र लगाने इत्यादि वायदों का शहरी मतदाताओं पर असर देखा जा सकता है।