सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

वेश्याओं के पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम

सिरसा(प्रैसवार्ता)आर्थिक तंगी या अन्य घरेलू मजबूरियों के चलते देशभर में अनेक लड़कियां आज वेश्यावृति के धंधे में लिप्त हैं, तो अनेक लड़कियां चंगुल में फंसकर वेश्यावृति में लिप्त हो गई हैं। वेश्यावृति को समाज में घिनौना कार्य माना जाता है और ऐसे मे इन वेश्याओं को समाज में घृणा की दृष्टि से देखा जाता है, तो उनसे शादी के लिए भी कोई युवा आगे नहीं आता। वेश्याओं की पूरी जिंदगी वेश्यावृति में ही गुजर जाती है। एक निश्चित उम्र के बाद वेश्याओं का धंधा ठप्प होने पर उनका जीना बेहद ही दूभर भी हो जाता है। इस सभी के बीच इन वेश्याओं के पुनर्वास के लिए सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा ने आगे आकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। डेरे की पहल पर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के अनेक नौजवान लड़के शादी के लिए आगे आए हैं। उल्लेखनीय है, कि समाज में घृणा की दृष्टि से देखी जाने वाली वेश्याओं के साथ शादी करने के बाद समाज में ताने सहने पड़ते हैं, लेकिन तानों का सामना करने के लिए 47 युवा तेयार हो गए हैं। संभवत: देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि समाज के तानों से बेखौफ होकर युवा स्वयं वेश्याओं के साथ शादी करने को तैयार हुए हैं। वैश्यावृति की बुराई समाज के माथे पर कलंक है, लेकिन खुशदायी बात है कि जो नौजवान लड़के समाज के तानों की परवाह न करते हुए आगे आ रहे हैं वे बहादुर हैं। खैर, शादी के लिए युवाओं के आगे आने के साथ ही खास बात है कि समाज में वेश्यावृति के धंधे पर अंकुश लगेगा तो वेश्याओं के प्रति दृष्टिकोण भी बदलना स्वभाविक है। यहां काबिलेजिक्र है कि वेश्यावृति को रोकने के लिए तीन स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इनमें जो लड़कियां वेश्यावृति में बीमार हो गई है उनका ईलाज फ्री करवाया जाएगा। इसके अलावा एचआईवी पीडि़तों का अलग से उपचार करवाया जाएगा और फिर लड़कियां स्वस्थ होंगी जिसके बाद उनकी शादियां करवाई जाएगी। बकौल डेरा, वेश्यावृत्ति के विरूद्ध अभियान के तहत आर्थिक तंगी के कारण मजबूरन वेश्यावृति में लिप्त लड़कियों की पहचान करके उन्हें उच्च शिक्षा देकर समाज की मुख्यधारा में जोडऩे की दिशा में जल्द ही काम युद्धस्तर पर शुरू हो जाएगा। वेश्याओं से शादी करने वालों को मिलेगा भक्त योद्धा खिताब: डेरा सच्चा सौदा के गद्दीनशीन संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी के आह्वान पर डेरा अनुयायियों की ओर से वेश्यावृति के खिलाफ एतिहासिक अभियान आरंभ कर दिया है और उनके पुर्नउत्थान का बीड़ा उठाया है। डेरे के प्रवक्ता डॉ. पवन ने बताया कि गुरु जी के एक आह्वान पर सिर्फ तीन दिनों में ही 47 नौजवान लड़के वेश्यावृत्ति में मजबूरन लिप्त लड़कियों से शादी करवाने के लिए आगे आ चुके हैं, जिनमें से शुक्रवार सुबह ही 15 नौजवान लड़के साध-संगत की हाजरी में वेश्य लड़कियों से शादी करने के लिए आगे आए। उन्होंने बतायाकि वेश्याओं से शादी करने वाले बहादुर लड़कों को भक्त योद्धा के खिताब से नवाजा जाएगा। डॉ. पवन ने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों लड़के वेश्या लड़कियों से शदी करने की लिखित रूप में पहल कर रहे हैं।

Post a Comment