नि:शुल्क कृत्रिम अंगों के विशाल कैम्प का आयोजन
सिरसा(सिटीकिंग) नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था नेताजी सुभाषचन्द्र बोस युवा परिषद् (रजि.), लाला दुर्गाचरण चैरिटेबल आर्टिफिशियल लिम्ब सैन्टर तथा महावीर दल पार्वती देवी ट्रस्ट अम्बाला के सहयोग द्वारा शहर में स्थानीय जनता भवन रोड स्थित युवक साहित्य सदन में एक विशाल कृत्रिम अंगों के कैम्प का आयोजन आगामी 29 नवम्बर (रविवार) को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए परिषद् के सचिव गगन साहनी ने बताया कि इस कैम्प में जरूरतमंद के लिए कृत्रिम हाथ, पैर एवं कैलिपर (जिनके पोलियो आप्रेशन हो चुके हैं) नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस शिविर में पुराने कृत्रिम अंग व इस्तेमाल किए हुए अंगों को ठीक करने की व्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर साहनी ने जिले के जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।