सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ओम प्रकाश चौटाला ने लगाए कांग्रेस पर कई आरोप

चंडीगढ़(विज्ञप्ति) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि अपने शासनकाल में चहेतों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर औद्योगिक प्लाट बांटे गए और सरकारी कोष को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया। आज जींद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने साढ़े चार साल के शासनकाल में शहरी विकास प्राधिकरण का एक भी सैक्टर विकसित नहीं किया लेकिन लोगों की जमीनों को सस्ते भाव खरीदने के लिए पहले दफा चार के नोटिस दिए और बाद में निजी भवन निर्माताओं को भूमि रिलीज कर लाइसैंस दे दिए और मास्टर प्लान तक बदल दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेंस ने प्रदेश को दोनों हाथों से लूटा है। एक प्रश्र के उत्तर में पूर्व मुख्यमंत्री ने दोहराया कि असंवैधानिक तरीके से की गई मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को उनका दल न्यायालय में चुनौती देगा। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हुड्डा सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के मामले में पूरी तरफ विफल रही है। सरकारी तंत्र की विफलता इसी बात से झलकती है कि प्रदेश में जहां हत्या, बलात्कार और आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ौतरी हुई हैं वहीं नए संगठित लूटपाट गिरोह सक्रिय हुए हैं और सबसे अफसोसजनक बात यह है कि प्रदेश में पुन: हुड्डा सरकार बनने के बाद लूटपाट की घटनाओं में एकाएक बढ़ौतरी हुई है। श्री चौटाला ने आरोप लगाया कि ऐसा संगठित लूटपाट गिरोह निश्चित तौर पर सत्ता पक्ष के लोगों के संरक्षण में पनप रहा है जो प्रदेश के व्यापारियों, दुकानदारों, उद्योगपतियों यहां तक कि बैंकों के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही फिरौती, अपहरण, डकैती व लूटपाट की घटनाओं के साथ-साथ अन्य अपराधों पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो इनेलो प्रदेश की जनता के हितों को सुरक्षित करने के लिए सड़कों पर उतरेगी ताकि प्रदेश की गंूगी बहरी सरकार को जगाया जा सके। उन्होंने जींद में पार्टी कार्यकत्र्ताओं की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी तो लोगों पर अत्याचार हुए और इन अत्याचार व ज्यादतियों के खिलाफ इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकत्र्ताओं ने संगठित होकर लोगों के लिए लड़ाई लड़ी और संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि जनादेश के खिलाफ कांग्रेस ने अवसरवादी तत्वों का सहारा लेकर प्रदेश में सरकार का गठन किया है तथा सभी राजनीतिक, लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए विधायकों की खरीद- फरोख्त व लालच देकर कांग्रेस ने दल-बदल की अपनी परंपरागत प्रवृत्ति को दोहराया है। खुद कांग्रेस सरकार ने केंद्रीय जन प्रतिनिधि कानून में संशोधन कर दल-बदल को रोकने संबंधी कानून बनाया और स्वयं ही उसका उल्लंघन करती आई है जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की हमेशा दोगली नीति रही है। इनेलो प्रमुख ने उचाना हलका के जीवनपुर, दिल्लूवाली, कटवाल, गोइयां, अलेवा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश के जागरूक मतदाताओं को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। मतदाताओं ने विपक्ष को सत्ता सौंपने के लिए मतदान किया लेकिन सत्ता के भूखे कांग्रेसियों ने धन व प्रलोभन के बलबूते पर जनभावना का अपमान किया। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर बरसते हुए चौटाला ने कहा कि इस पार्टी ने हमेशा ही लोगों को कभी धर्म के नाम तो कभी जात के नाम बांटकर स्वार्थ की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि देश में इनैलो ही एकमात्र संगठित व अनुशासित राजनीतिक दल है। उन्होंने जींद के कार्यकत्र्ताओं के प्रति सभी सीटें जिताने पर बधाई देते हुए कहा कि चुनाव के बाद हमारी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं का मनोबल बढ़ा है और वे उत्साहित हैं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला, विधायक डा. हरिचंद मिड्ढा, परमेंद्र ढुल, कली राम पटवारी, पिरथीसिंह नंबरदार, करतारसिंह सफर, करतारसिंह सैनी, सुमित्रा देवी, पूर्व विधायक भागसिंह छात्रर, सूरजभान काजल, रामफल कूंडू, उचाना हलका प्रधान युद्धवीर नंबरदार, रामपाल अलेवा, जिला युवा प्रधान प्रवीण बूरा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Post a Comment