सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इनेलों ने हुड्डा सरकार पर लगाए कई आरोप

चंडीगढ़(विज्ञप्ति) इनेलो ने हुड्डा सरकार पर नौकरियों में व्यापक भ्रष्टाचार फैलाने और भाई-भतीजावाद अपनाने का आरोप लगाते हुए सरकार की तीखी आलोचना की है। इनेलो के प्रधान महासचिव जय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर की जा रही नियुक्तियों में मुख्यमन्त्री के नजदीकी लोगों, रिश्तेदारों को लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री के भतीजे हरदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह नंबरदार रोल नम्बर 2868 के अलावा मुख्यमन्त्री के नजदीकी रिश्तेदार विपन अहलावत रोल नंबर 3337 के अलावा मुख्यमन्त्री के पैतृक गांव सांघी के रहने वाले मुख्यमन्त्री परिवार के करीबी दीपक को भी इंस्पेक्टर पद पर भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती किए जा रहे मुख्यमन्त्री के चहेते प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि नौकरियों के नाम पर प्रदेश के युवकों के साथ भारी खिलवाड़ किया जा रहा है और सिर्फ पैसों के बल पर अथवा सरकार में बैठे प्रभावशाली लोगों के करीबी रिश्तेदारों को ही नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार महंगाई को रोकने अथवा लोगों को राहत देने में सक्षम नहीं है तो उसे सरकार छोड़ देनी चाहिए। सवालों के जवाब में अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए हर समय तैयार है और चुनाव घोषित होते ही इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देंगे। उन्होंने कहा कि चीनी के मौजूदा भाव को देखते हुए गन्ने का न्यूनतम भाव 280 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी का उल्लेख करते हुए कहा कि कांगे्रसी विधायकों में इस समय भारी असन्तोष पाया जा रहा है जो किसी भी समय विस्फोट का रूपधारण कर सकता है। इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है आए दिन लूटपाट, हत्या, बलात्कार, डकैती, अपहरण की घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है। हर कोई अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वाइन फ्लू को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है और सरकार खुद मान रही है कि अब तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू के करीब 700 मामले सामने चुके हैं और आठ लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। वास्तवित आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हैं। अजय सिंह चौटाला ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हुड्डा सरकार ने कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की आधी-अधूरी सिफारिशें लागू की और पिछले साल सिर्फ 40 फीसदी बकाया की अदायगी की थी। इस साल बाकी 60 फीसदी की अदायगी अप्रैल में की जानी थी। अब नवम्बर महीना भी खत्म होने को जा रहा है और सरकार ने इन आठ महीनों में अभी तक बकाया 60 फीसदी का भुगतान नहीं किया है। जो कि बेहद शर्मनाक दुर्भाग्यपूर्ण है। वेतनमान विसंगतियां दूर करने के लिए बड़े-बड़े वादे तो किए गए थे लेकिन इस दिशा में भी कोई खास कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली के मामले में सरकार लगातार झूठ का सहारा ले रही है। पिछली बार सरकार बनने पर तीन साल में बिजली पूरी करने की बात कही जाती थी। आज फिर वही बात कहनी शुरू कर दी है कि तीन साल बाद बिजली पूरी मिलेगी। इनेलो नेता ने कहा कि स्पीकर ने दलबदल कानून के तहत मार्च 1991 में जिस आधार पर जनता दल के तीन विधायकों की सदस्यता रद्द की थी आज उसी आधार पर दलबदल करने वाले हजकां के पांचों विधायकों की सदस्यता रद्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस सम्बन्ध में स्पीकर से लेकर अदालत तक हर जगह कानूनी लड़ाई लड़ेगी और मुख्य संसदीय सचिवों के मामले में भी कानूनी अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हुड्डा सरकार ने सिर्फ प्रॉपर्टी डीलिंग का धन्धा करने के अलावा और कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी बनाने, अलग हाईकोर्ट बनाने, गुडग़ांव की तर्ज पर चार नए शहर बनाने और जाने कितनी ही घोषणाएं की थी जिनमें से एक भी घोषणा अभी तक लागू नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है और अपने ही भार से गिर जाएगी।

Post a Comment