सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जन्म मृत्यु रजिस्टे्रशन पर कार्यशाला का आयोजन

सिरसा(लोकसंपर्क)सिविल सर्जन कार्यालय सिरसा में स्वास्थ्य निदेशालय के सौजन्य से सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली(जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन)पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. पी.सी धवन ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला के सभी शहरी व ग्रामीण रजिस्ट्रेशन केंद्रों के रजिस्ट्रारों व रजिस्ट्रेशन कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान सभी प्रतिभागियो को जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 एवं हरियाणा जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 2002 के प्रावधानों से अवगत करवाया गया। कार्यशाला में जन्म मृत्यु का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करना, प्रमाण पत्र की एक प्रति निशुल्क उपलब्ध करवाना, विलम्ब से दर्ज करवाई जा रही घटनाओं की सत्यता की पुष्टि करने पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में 28 रजिस्ट्रेशन केंद्र है जिनमें 5 नगरीय व 23 ग्रामीण क्षेत्रों में है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में कुल 33045 जन्म एवं मृत्यु घटनाएं दर्ज हुई है जबकि वर्ष 2008 में 33876 जन्म एवं मृत्यु संबंधी घटनाओं का ब्यौरा दर्ज किया गया। उन्होंने जिला के सभी रजिस्ट्रारों को अपने क्षेत्र में हुई सभी घटनाओं का रजिस्ट्रेशन करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली से प्राप्त हो रहे आंकड़ों का उपयोग लिंग अनुपात एवं संस्थानिक/गैर-संस्थानिक डिलीवरी हेतु किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों से स्कूल में बच्चें का नाम एवं जन्मतिथि, जन्म प्रमाण के अनुसार ही लिखवाए जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य निदेशालय से प्रदीप कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस सोमानी, रजिस्ट्रेशन अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment