लाभपात्रों की जांच का कार्य संपूर्ण होगा 1 व 2 फरवरी को
29 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला के जो गांव पैंशन लाभपात्रों की जांच के लिए शेष रह गए थे उन गांवों में 1 व 2 फरवरी को लाभपात्रों की जांच का कार्य पूरा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि बडागुढ़ा ब्लाक के साहुवाला-1 और ओढ़ां खंड के गांव कालांवाली में 1 फरवरी को इनके पंचायत घरों में और सहारणी तथा रंगा गांव में 2 फरवरी को संबंधित पंचायत घरों में पैंशन जांच का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाथूसरी चौपटा खंड के गांव जमाल व ताजिया में 1 फरवरी को नारायण खेड़ा, रामपूरा ढिल्लो तथा तरक्कांवाली गांव में 2 फरवरी को, सिरसा खंड के गांव सिकंदरपुर व रसुलपूर खेड़ी में 1 फरवरी को तथा शाहपुर बेगू और पनिहारी में 2 फरवरी को संबंधित गांव के पंचायत घरों में पैंशन जांच का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रानियां खंड के गांव पीरखेड़ा मोडांवाली और बणी गांव में 1 फरवरी को तथा रामपुर थेहड़ी, बाजीगर थेड़ी, लहरावाली ढाणी, रणजीतपुर थेड़ी, थेड़ी फकीरां वाली तथा बणी द्वितीय व तृतीय में पैंशन लाभपात्रों की जांच का कार्य 2 फरवरी को किया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि सिरसा जिला के ग्रामीण क्षेत्र में खंड स्तर पर शेष रहे पंैशन लाभपात्रों की जांच का कार्य 3 फरवरी से 6 फरवरी तक संबंधित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन गांवों के व्यक्ति जांच से वंचित रह गए है वे 3 से 6 फरवरी तक अपने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचे और पैंशन जांच समिति के समक्ष अपना फार्म भरवाएं।
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला के जो गांव पैंशन लाभपात्रों की जांच के लिए शेष रह गए थे उन गांवों में 1 व 2 फरवरी को लाभपात्रों की जांच का कार्य पूरा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि बडागुढ़ा ब्लाक के साहुवाला-1 और ओढ़ां खंड के गांव कालांवाली में 1 फरवरी को इनके पंचायत घरों में और सहारणी तथा रंगा गांव में 2 फरवरी को संबंधित पंचायत घरों में पैंशन जांच का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाथूसरी चौपटा खंड के गांव जमाल व ताजिया में 1 फरवरी को नारायण खेड़ा, रामपूरा ढिल्लो तथा तरक्कांवाली गांव में 2 फरवरी को, सिरसा खंड के गांव सिकंदरपुर व रसुलपूर खेड़ी में 1 फरवरी को तथा शाहपुर बेगू और पनिहारी में 2 फरवरी को संबंधित गांव के पंचायत घरों में पैंशन जांच का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रानियां खंड के गांव पीरखेड़ा मोडांवाली और बणी गांव में 1 फरवरी को तथा रामपुर थेहड़ी, बाजीगर थेड़ी, लहरावाली ढाणी, रणजीतपुर थेड़ी, थेड़ी फकीरां वाली तथा बणी द्वितीय व तृतीय में पैंशन लाभपात्रों की जांच का कार्य 2 फरवरी को किया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि सिरसा जिला के ग्रामीण क्षेत्र में खंड स्तर पर शेष रहे पंैशन लाभपात्रों की जांच का कार्य 3 फरवरी से 6 फरवरी तक संबंधित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन गांवों के व्यक्ति जांच से वंचित रह गए है वे 3 से 6 फरवरी तक अपने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचे और पैंशन जांच समिति के समक्ष अपना फार्म भरवाएं।