जर्सी वितरण समारोह 1 फरवरी को
29 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड द्वारा सोमवार 1 फरवरी को वैदवाला रोड स्थित ढाणी प्लाटां के राजकीय स्कूल में जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में क्लब के प्रधान रमेश मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को गर्म जर्सियां वितरित की जाएंगी तथा फरवरी माह के अंत में इसी विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं को स्टेशनरी एवं अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा इसके अलावा भी नगर में विभिन्न प्रकार के जनहित कार्य करवाए जा रहे हैं जिसके तहत नगर में प्रसिद्ध 'मोबाईल वस्त्र बैंक' नाम से रिक्शा ट्रालियां चलाई जा रही हैं जिसके तहत अब तक कुल 15 हजार वस्त्र एकत्रित करके कड़ाके की ठण्ड से जूझ रहे प्रवासी मजदूरों तथा रिक्शा चालकों के परिवारों को बांटे जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त क्लब द्वारा नेत्र सुरक्षा वर्ष के तहत गत चार मास से नगर के भिन्न-भिन्न पार्कां में नेत्र ज्योति में वृद्धि हेतु गुलाब से निर्मित विशेष औषधि लगभग एक हजार से अधिक लोगों की आँखों में प्रतिदिन नि:शुल्क डाली जा रही है जो कि इस वर्ष अंत तक चलेगी जिसमें अब तक हजारों नेत्र रोगी लाभ उठा चुके हैं।
सिरसा(सिटीकिंग) नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था लॉयन्ज क्लब सिरसा प्राईड द्वारा सोमवार 1 फरवरी को वैदवाला रोड स्थित ढाणी प्लाटां के राजकीय स्कूल में जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में क्लब के प्रधान रमेश मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को गर्म जर्सियां वितरित की जाएंगी तथा फरवरी माह के अंत में इसी विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं को स्टेशनरी एवं अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा इसके अलावा भी नगर में विभिन्न प्रकार के जनहित कार्य करवाए जा रहे हैं जिसके तहत नगर में प्रसिद्ध 'मोबाईल वस्त्र बैंक' नाम से रिक्शा ट्रालियां चलाई जा रही हैं जिसके तहत अब तक कुल 15 हजार वस्त्र एकत्रित करके कड़ाके की ठण्ड से जूझ रहे प्रवासी मजदूरों तथा रिक्शा चालकों के परिवारों को बांटे जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त क्लब द्वारा नेत्र सुरक्षा वर्ष के तहत गत चार मास से नगर के भिन्न-भिन्न पार्कां में नेत्र ज्योति में वृद्धि हेतु गुलाब से निर्मित विशेष औषधि लगभग एक हजार से अधिक लोगों की आँखों में प्रतिदिन नि:शुल्क डाली जा रही है जो कि इस वर्ष अंत तक चलेगी जिसमें अब तक हजारों नेत्र रोगी लाभ उठा चुके हैं।