सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर 20 सैक्टर बनाए गए: नागपाल

10 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) आगामी 20 जनवरी को 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए ज्यों-ज्यों विभिन्न प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पूरे क्षेत्र को चार जोन व 20 सैक्टरों में बांटकर जोन इंचार्ज,सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सैक्टर सुपरवाईजर को तैनात किया गया है।
यह जानकारी देते हुए विधानसभा उपचुनाव के पंजीयन अधिकारी डा. मुनीश नागपाल ने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा के उपचुनाव के लिए अब कुल 15 प्रत्याशी मैदान में है। सभी प्रत्याशियों को सभी सैक्टर मैजिस्ट्रेट, सुपरवाईजर और जोन इंचार्ज बारे सूचना दे दी गई है ताकि कोई भी प्रत्याशी आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना बारे इन अधिकारियों से संपर्क कर सके।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र को चार जोन और 20 सैक्टरों में बांटा गया है। चार जोनों में उच्च स्तर के अधिकारियों को जोन इंचार्ज बनाया गया है। प्रथम जोन में जिला राजस्व अधिकारी सिरसा श्री दीप सिंह कौशल को छह सैक्टरों का इंचार्ज बनाया गया है जिनमें सैक्टर 1, 2,3,4,5 और 11 शामिल है। श्री कौशल का मोबाईल नंबर 98727-38378 व 94679-57586 है। सैक्टर 6,7,8,9,10 के दूसरे जोन का जिम्मा विकास एवं पंचायत अधिकारी आर.पी मुंजाल (94163-57653) को सौंपा गया है। तीसरे जोन में सैक्टर 12,13,14,15,16 को शामिल किया है जिसका जोनल इंचार्ज जिला परिषद के सी.ई.ओ श्री अमीचंद सिहाग(99922-56573) को बनाया गया है । इसी तरह से चौथे जोन का इंचार्ज डी.ई.टी.सी (आबकारी)श्री टी.सी तुरकिया को बनाया गया है जिनका मोबाईल नंबर 98968-38763 है।
श्री नागपाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जो 20 सैक्टर बनाए गए है उनमे राजपत्रित स्तर के एक-एक अधिकारी को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सैक्टर सुपरवाईजर तैनात किया गया है। इस प्रकार से प्रत्येक सैक्टर में दो-दो अधिकारियों की टीम बनाकर ड्यूटी लगाई गई है। टीम नंबर-1 में रानियां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डा. जितेंद्र अहलावत (94162-67964) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व मिल्क प्लांट सिरसा के सी.ई.ओ जी.आर ग्रोवर(98963-95061) को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। टीम नंबर-1 के सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर माधोसिघाना व मल्लेकां गांव के मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। टीम नंबर-2 में सिरसा के उप तहसीलदार श्री दलबीर सिंह(94166-41681) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा उपमंडल अभियंता श्री जगदीश कुमार(94672-17878) को सैक्टर सुपरवाईजर तैनात किया गया है। इस टीम का कार्यक्षेत्र कोटली, केसुपूरा, उमेदपुरा व मैहनाखेड़ा रहेगा। टीम नंबर-3 में चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, कुम्थल, मुसली, ममेरा कलां और ममेरा खुर्द को शामिल किया गया है इस टीम में सैक्टर मैजिस्ट्रेट श्री ओमप्रकाश (94162-84904)उपतहसीलदार कालांवाली व उपमंडल अभियंता श्री आर.के शर्मा(92153-41581) को सैक्टर सुपरवाईजर की जिम्मेवारी सौंपी गई है। टीम नंबर-4 में ऐलनाबाद कस्बे के बूथ नंबर 66,66ए,67,68,69,70,71,71ए व 72 को शामिल किया गया है। इस टीम में पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता श्री राजपाल शर्माको सैक्टर मैजिस्ट्रेट व उपमंडल अभियंता राजेश कटोच को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। श्री राजपाल शर्मा का मोबाईल नंबर 98965-01479 तथा श्री कटोच का मोबाईल नंबर 98120-71490 है।
उन्होंने आगे बताया कि नगरपालिका सचिव श्री दौलतराम(98961-31136) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा उपमंडल अभियंता श्री एस.के बिश्राई (99964-73719)को सैक्टर सुपरवाईजर तैनात किया गया है। टीम नंबर-5 में ऐलनाबाद कस्बे के मतदान केंद्र नंबर 73,73ए,74,74ए,75,75ए,76,77,78,79,80 को शामिल किया गया है। इसी तरह से टीम नंबर-6 में कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हमायुखेड़ा, शेखुखेड़ा, पट्टी कृपाल, ढाणी संता सिंह को शामिल किया गया है। इस टीम में सैक्टर मैजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी रानियां के तहसीलदार मातुराम नेहरा(99961-17208) तथा सैक्टर सुपरवाईजर की जिम्मेवारी उपमंडल अभियंता श्री टेकचंद (94163-35928) को सौंपी गई है। टीम नंबर-7 में मौजूखेड़ा, बुढ़ीमेढी, प्रतापनगर, अमृतसर, ठोबरिया, मिर्जापुर तथा थेड़ मिर्जापुर गांव के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। इस टीम में सहकारी बैंक के निदेशक श्री बलजीत सिंह (94162-52888)को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व उपमंडल अभियंता काडा श्री के.एस नरवाड़ा(94665-66567) को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है।
श्री नागपाल के अनुसार टीम नंबर-8 में कार्यकारी अभियंता श्री विक्रम सिंह(98126-55500) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा उपमंडल अभियंता श्री सुभाष चंद्र (94162-63475)को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। इस टीम में कासी का बास, बैरवाला खुद, नीमला व धोलपालिया के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम नंबर-9 में ढाणी मौजूवाली तथा तलवाड़ा खुर्द के मतदान केंद्रों को शामिल किया है। इस टीम के सैक्टर मैजिस्ट्रेट ओढ़ा के बीडीपीओ श्री अशोक कुमार(98131-95795)तथा उपमंडल अभियंता श्री मनीराम(94167-80565) को सैक्टर सुपरवाईजर बनाया गया है। टीम नंबर-10 में ढाणी लखजी, मि_ी सुरेरां व पोहड़का के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। इस टीम में कार्यकारी अभियंता सीडीएलयू श्री एस.के विज(99960-17002) को सैक्टर मैजिस्टे्रट व उपमंडल अभियंता श्री राकेश कुमार(98962-23322) को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। टीम नंबर-11 में घग्गर डिवीजन के कार्यकारी अभियंता श्री एस.के राजबंसी (94163-09697)को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व बीडीपीओ ऐलनाबाद श्री रणबीर सिंह (98122-40295)को सैक्टर सुपरवाईजर तैनात किया गया है। इस टीम में किशनपुरा, मिठनपुरा, ढाणी शेरा, कर्मशाना, खारी सुरेरां के मतदान केंद्रों शामिल किया गया है। इसी प्रकार से टीम नंबर-12 में श्री रामसिंह(94163-12059) बीडीपीओ डबवाली को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व कृषि विज्ञान केंद्र के एल.एस बैनीवाल (94164-03221)को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। इस टीम में गांव अरनियांवाली, निर्बान, बकरियांवाली, गुडिय़ाखेड़ा, बरुवाली-2 व ढूकड़ा के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि टीम नंबर-13 में नाथूसरी चौपटा के उपतहसीलदार श्री बलवान सिंह(94162-70477) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व एच.सी.डी.सी के मैनेजर श्री वाई.के गुप्ता (94163-71444)को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। इस टीम के अंतर्गत गांव रंधावा, रुपाणा उर्फ दड़बा खुर्द, दड़बा कलां, माखोसरानी के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार से टीम नंबर-14 में जनस्वास्थ्य के कार्यकारी अभियंता श्री टी.सी गुप्ता(94160-31700) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व कृषि विभाग के श्री बाबूराम (94166-43209)को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। इस टीम में नाथूसरी कलां, तरक्कांवाली व लुदेसर के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। टीम नंबर-15 में कृषि विज्ञान केंद्र के श्री बी.एस श्योकंद (94164-13470)को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता श्री बुद्धराम(94165-85951) को सैक्टर सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। इस टीम के अंतर्गत रुपावास, रायपुर, बरासरी के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार से टीम नंबर-16 में श्री राजबीर सिंह (94664-41442)हरियाणा सीड कार्पोरेशन के एस.सी.ओ को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व नाथूसरी चौपटा के शिक्षा विभाग के यज्ञदत्त (94167-87252)को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। इस टीम में जमाल, कुतिया, जोडिय़ा के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार से टीम नंबर-17 के लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता श्री पी.के जिंदल(94161-36236) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व कृषि विज्ञान केंद्र के श्री एच.एस सहारण (94169-24032)को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। इस टीम में शाहपुरिया, शक्करमंदोरी, गंजारुपाना, रुपाणा बिश्रोईयां के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। इसी तरह से टीम नंबर-18 बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री आर.के गर्ग (94163-56533)को सैक्टर मैजिस्टै्रट व पंचायती राज ऐलनाबाद के एस.डी.ओ श्री सुधीर मोहन(94676-88298) को सैक्टर सुपरवाईजर लगाया गया है। इस टीम के अंतर्गत चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा बागडिय़ा के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। टीम नंबर-19 लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री चंद्रमोहन(95415-11725) को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व कृषि विभाग के श्री बाबूलाल (98122-61381)को सैक्टर सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। इस टीम में राजपुरा साहनी, कागदाना, कुम्हारिया, जसानियां, गीगोरानी के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार से टीम नंबर-20 में काडा के उपमंडल अभियंता श्री राजेश कुमार(94162-62759)को सैक्टर मैजिस्ट्रेट व नहराणा डिवीजन के उपमंडल अभियंता श्री एस.एल भाटी (94162-22266)को सैक्टर सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। इस टीम के अंतर्गत रामपुरा ढिल्लो, हंजीरा, गुसाईआना व खेड़ी के मतदान केंद्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों और विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव आचार संहिता से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत उपरोक्त मोबाईल नंबर पर संबंधित अधिकारियों को कर सकते है। इनके अलावा चुनाव के ओवरआल इंचार्ज एवं एडीसी श्री जे.गणेशन जिनका मोबाईल नंबर (94160-25002) है को भी शिकायत की जा सकती है।

Post a Comment