सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पंजाबी सत्कार सभा द्वारा कवि दरबार एंव सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

10 जनवरी 2010

सिरसा (सिटीकिंग) पंजाबी सत्कार सभा द्वारा आज स्थानीय अनाज मण्डी स्थित किसान भवन में 'कवि दरबार एवं सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया जिसमें सैंकडो पंजाबी प्रेमियों तथा दे-विदेश से आए पंजाबी कवियों ने शिरकत की। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री सतगुरू हरिसिंह कॉलेज जीवननगर प्रबन्ध समिति के प्रधान सुखदेव सिंह संधु थे जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री मुल्तानी धर्मशाला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान एवं श्री मारूति गौधन सेवा समिति के संरक्षक वेद प्रकाश मेहता ने की। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि सुखदेव सिंह संधु ने कहा कि पंजाबी माँ बोली बोलने वाले दुनियाभर में करोड़ों लोग हैं जो अलग-अलग धर्मों-मजहबों से सम्बन्ध रखते हैं लेकिन हरियाणा में पंजाबी भाषा लिखने-बोलने वालों की संख्या में लगातार गिरावट आना वास्तव में चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में पंजाबी भाषा में साहित्य रचना करने वालों से लेकर पंजाबी का अध्ययन करने वाले हजारों लोग हैं लेकिन यहीं पर स्थापित चौ० देवीलाल विश्वविद्यालय में पंजाबी विभाग का स्थापित न हो पाना सभी पंजाबी प्रेमियों को अखरता है। उन्होंने हरियाणा में पंजाबी भाषा के लिए सभी पंजाबियों को एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे वेद प्रकाश मेहता ने कहा कि पंजाबी भाषा के बहुत से रंग हैं लेकिन वे सभी रंग बहुत खूबसूरत है, इसलिए हम पंजाबियों का यह फर्ज बन जाता है कि हम पंजाबी भाषा के सभी रूपों को संजोकर रखने का प्रयास करें। इस अवसर पर सिरसा जिला से सम्बन्ध रखने वाले तथा आस्ट्रेलिया में रहकर पंजाबी भाषा के लिए महत्त्वपूर्ण काम कर रहे मिंटू बराड़ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मिंटू बराड़ ने सम्मान मिलने के बाद कहा कि उन्हें आस्ट्रेलिया में भी अभी हाल ही में एक सम्मान से नवाजा गया है लेकिन पंजाबी सत्कार सभा द्वारा जो सम्मान मुझे मेरी जन्मस्थली पर दिया गया है इसे पाकर मैं अपने आप को भाग्यशाली समझ रहा हूं तथा ये क्षण मुझे जीवनभर याद रहेगा। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में मनजीत कोटड़ा, डा० जी.डी. चौधरी, जोगिन्द्र सिंह मुक्ता, बलदेव सिंह वड़ैच, नरभिन्द्र, डा० दर्शन सिंह, हरचरण गिल, सुभाष सलूजा, भुपिन्द्र पन्नीवालिया, गुरदयाल मौजी ने अपनी काव्य रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध तो किया ही सोचने पर भी मजबूर कर दिया। इस समारोह में सिरसा जिला में पंजाबी विषय पढ़ाकर उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले अध्यापकों तथा पंजाबी भाषा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभा के पदाधिकारियों ने समारोह के अध्यक्ष सुखदेव सिंह संधु तथा अध्यक्ष वेद प्रकाश मेहता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह में मंच संचालन सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा और महासचिव भुपिन्द्र पन्नीवालिया ने संयुक्त रूप से किया। इस समारोह को सफल बनाने में सभा के कोषाध्यक्ष प्रभुदयाल, नगर अध्यक्ष रमेश मेहता, उपप्रधान सुखदेव ढिल्लों, सुरेन्द्र सरदाना, राजेश मेहता, सचिव संजीव कालड़ा तथा प्रैस सचिव सचिन चोपड़ा का विशेष योगदान दिया।

Post a Comment