सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पैंशन लाभपात्रों की जांच 3 से 6 फरवरी तक

29 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला के अंतर्गत आने वाले सभी शहरी क्षेत्रों में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत पैंशन लाभपात्रो की जांच का कार्य आगामी 3 से 6 फरवरी तक संबंधित नगर पालिका क्षेत्रों में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि सिरसा शहर के अंतर्गत आने वाले सभी 31 वार्डों में पैंशन लाभ पात्रो की जांच का कार्य स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में 3 से 6 फरवरी तक जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम द्वारा किया जाएगा। इस टीम में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डा. आरुष अरोड़ा और समाज कल्याण विभाग के विजय पाल लिपिक को शामिल किया गया है। इसी प्रकार से डबवाली के सभी 19 वार्डों के लाभ पात्रो की पैंशन जांच का कार्य 3 से 6 फरवरी तक डबवाली नगर पालिका कार्यालय जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम द्वारा किया जाएगा। इसमें डबवाली नगर पालिका के सचिव, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर गुरजीत सिंह तथा जिला कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि राजीव कुमार को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में उक्त अवधि के दौरान नगर पालिका कार्यालय में सभी 17 वार्डों के पैंशन जांच का कार्य किया जाएगा। रानियां में भी 3 से 6 फरवरी तक सभी 15 वार्डों की लाभ पात्रो की पैंशन जांच का कार्य सम्पन्न होगा। इसी तरह कालांवाली में सभी 15 वार्डों के लाभ पात्रो की जांच का कार्य सम्बंधित नगरपालिका कार्यालय में किया जाएगा। यह कार्य सभी सम्बंधित कार्यालयों में सुबह 10 से 5 बजे तक होगा। ऐलनाबाद उपचुनाव घोषित होने उपरांत तथा आचार संहिता लागू होने पर पैंशन जांच कार्य स्थगित कर दिया गया था। इस कार्य को अब 3 से 6 फरवरी तक जांच समितियों द्वारा किया जाएगा।

Post a Comment