सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक अशोक मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

21 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) चुनाव विभाग द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक अशोक मीणा की अध्यक्षता में उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं तथा प्राधिकृत व्यक्तियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान बारे मतदान केन्द्र 41, 51 व 80 के रजिस्टर 17 ए तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की गई । जाचं के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई। केन्द्र्रीय चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि मतदान के दौरान इन बूथों का चुनाव अधिकारियों द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अगर उन्हें कोई आपत्ति है या अन्य किसी मतदान केन्द्र का रिकॉड्र चैक करवाना चाहते हैं तो करवा सकते हैं। लेकिन किसी भी प्रतिनिधि ने लिखित या मौखिक रूप से कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई तथा सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया में सहमति व्यक्त की। बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के कुल 144181 मतदाताओं में से 127711 मतदाताओं ने वोट डाले। जो कुल 88.66 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में 69673 पुरूष एवं 58038 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। ऐलनाबाद उपचुनाव में सकरमंदोरी गांव के बूथ नम्बर 41 में सबसे अधिक 96.15 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बूथ पर 883 मतों में से 849 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। इनमें 447 पुरूष एवं 402 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार शहर ऐलनाबाद के बूथ नम्बर 80 पर हलके मे सबसे कम 70 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बूथ पर कुल 882 मतों में से 622 मत डाले गए जिनमें 356 पुरूष एवं 266 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार नाथूसरी कलां के बूथ नम्बर 51 की जांच की गई । नाथूसरी कलां में कुल 1083 मतों में से 950 वोट पोल हुए जिसमें 518 पुरूष तथा 421 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। बैठक में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ए.श्री निवास, रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधीश ऐलनाबाद मनीष नागपाल, इनेलो पार्टी प्रतिनिधि मनमोहन, कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधि रामभगत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल, भरतसिंह मोचीवाला, कृष्ण कु मार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment