सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऐलनाबाद लोगों से मेरा परिवारिक रिश्ता है:अभय चौटाला

09 जनवरी 2010

ऐलनाबाद(सिटीकिंग) ऐलनाबाद क्षेत्र के लोगों के साथ हमारा राजनैतिक नहीं ल्कि पारिवारिक रिश्ता है और ऐलनाबाद के लोग यह बात भली-भांति जानते हैं कि उनका सच्चा हितैषी चौधरी देवीलाल का परिवार ही है। यह बात इनेलो प्रत्याशी पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज गांव कागदाना चाहरवाला सहित करीब एक दर्जन गांवों में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील करते हुए कही। उन्होंने इस क्षेत्र में घूम रहे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से तुरंत नौकरियों विकास के मामले में श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्वेत पत्र जारी करके ऐलनाबाद की जनता को बताएं कि कांग्रेस के पिछले पांच सालों के शासन दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र के कितने युवकों को कांग्रेस सरकार ने नौकरियां दी हैं और इसी अवधि के दौरान उनके अपने विधानसभा क्षेत्र किलोई के कितने हजार युवक सरकारी नौकरियों पर लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद सिरसा सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के साथ नौकरियों विकास के मामले में हो रहे भेदभाव को केवल मात्र चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की सरकार ही दूर कर सकती है। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता का जिस तरह से उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है उससे एक बात साफ है कि ऐलनाबाद सहित प्रदेश की जनता अब जल्द से जल्द ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व में राज्य में इनेलो की सरकार देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए इस क्षेत्र के लोगों के लोगों की समस्याओं और यहां पर बिजली-पानी के संकट को दूर करने और यहां विकास कार्य करवाने की एक बार भी याद नहीं आई। उन्होंने कहा कि अब अपनी कुर्सी जाती देख वे मगरमच्छी आंसू बहाने और लोगों को झूठे वायदों का लालच देकर वोट हथियाने का षड्यंंत्र कर रहे है लेकिन ऐलनाबाद की बहादुर जनता मुख्यमंत्री के झांसे में नहीं आएगी। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री उनके सहयोगी अन्य जिलों में जाकर सिरसा जिले का पानी बंद करने की दुहाई देते हैं और दूसरी तरफ पिछले पांच सालों से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही इस क्षेत्र की जनता की मुख्यमंत्री ने कभी सुध तक नहीं ली। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद के लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेसी नेता सिर्फ वोट लेने के लिए यह सारी नौटंकी कर रहे हैं और इस क्षेत्र की जनता के दुख-दर्द से उनका दूर का भी वास्ता नहीं है 20 जनवरी के बाद इनमें से कोई भी कांग्रेसी नेता ऐलनाबाद के लोगों को ढूंढने पर भी हाथ नहीं आएगा। उन्होंने लोगों से पूरी तरह से सजग सावधान रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी शर्मनाक हार देखकर कांग्रेस किसी भी घटिया हथकंडों पर उतर सकती है। इस लिए उन्हें हर समय पूरी तरह से सतर्क रहते हुए एक-एक वोट ऐनक के निशान वाले बटन को दबाकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाना होगा ताकि फिर से प्रदेश में चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली सरकार कायम हो सके। अभय सिंह चौटाला ने गांव कागदाना के अलावा रामपुरा बागडिय़ान, चाहरवाला, जोगीवाला, शक्करमंदौरी, शाहपुरिया, तरकांवाली, गिगोरानी, जसानिया, राजपुरा साहनी, गुसाईआना, खेड़ी कुम्हारिया में भी जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों से इनेलो के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक प्रमुख नेताओं ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक रणसिंह बैनीवाल, विधायक राव बहादुर सिंह, सुरेंद्र दहिया, विजय बैनीवाल, देवीलाल न्यौल, बदरूदीन कुलजीत कुलडिय़ा सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता भी उनके साथ थे।

Post a Comment