सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा देने की अधिसूचना जारी

29 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग)
पंजाबी सत्कार सभा जिला सिरसा ने हरियाणा सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा देने की अधिसूचना जारी किए जाने पर खुशी जताई है तथा इसका स्वागत किया है। इस संबंध में आज लालबत्ती चौक स्थित होटल सिटी व्यू में सभा की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में प्रस्ताव पारित करके हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के आदेश को हरियाणा में पंजाबी भाषी लोगों का सम्मान करने वाला कदम बताया गया तथा प्रस्ताव पारित करके इस फैसले का स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा ने कहा कि सरकार का यह फैसला हरियाणा में पंजाबी समाज को उनकी भाषा के विकास को गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पंजाबियों में उनका सम्मान बढऩे का भाव पाया जा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव भूपेंद्र पन्नीवालिया ने कहा कि इस फैसले के बाद अब पंजाबी समाज की जिम्मेदारी बढ़ गई है कि वे किस प्रकार अपनी भाषा के विकास के लिए प्रभावशाली प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पंजाबी भाषा को प्रदेश के सभी स्कूलों महाविद्यालयों में लागू करे तथा पंजाबी भाषा की पढ़ाई के लिए अध्यापकों प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाए। इसके साथ-साथ सभी विश्वविद्यालयों में पंजाबी विभागों की स्थापना की जाए। इस बैठक में सभा के उपप्रधान सुखदेव ढिल्लो, सुरेंद्र सरदाना, राजेश मेहता, सचिव संजीव कालड़ा, कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल, नगराध्यक्ष रमेश मेहता, प्रेस सचिव सचिन चोपड़ा, नरभिंद्र आदि उपस्थित थे। बैठक के बाद कार्यकारिणी सदस्यों ने लालबत्ती चौक पर लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

Post a Comment