सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग ने अनूठे ढंग से मनाया स्थापना दिवस

एक साथ 15000 सेवादार 'उठ सुमिरन कर लो रे...' पर झूमे
22 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम जी स्टेडियम में शुक्रवार को मानवता भलाई कार्यों के लिए गठित की गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग ने अनूठे ढंग से डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के जन्म माह की खुशियां मनाई। वेल्फेयर फोर्स विंग के स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गाए गए भजन पर एक साथ, एक ही सुर ताल में एक दो नहीं बल्कि 15000 सेवादार मंत्रमुग्ध होकर नाचे। करीब सात मिनट तक चले इस अनूठे मैगाडांस इवेंट में नाच रहे सेवादारों में जहां गजब का अनुशासन दिखाई दिया, वहीं पुरुषों और महिलाओं ने अलग-अलग पंक्तिबद्ध होकर मर्यादित ढंग से नाचते हुए एक अजब ही नजारा प्रस्तुत किया। शाह सतनाम सिंह जी यूथ वेल्फेयर फैडरेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में पूज्य गुरु जी ने समारोह स्थल पर पहुंचते ही विंग का ध्वज फहराया तथा इसके पश्चात हजारों सेवादारों ने पूज्य गुरु जी को सलामी देते हुए मार्च पास्ट की। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के स्थापना दिवस पर आयोजित किये गये मैगा डांस इवेंट समारोह में संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी द्वारा स्वयं लिखित व गाये भजन 'उठ सिमरन करलो रे संत हैं होका मारदे सबको' भजन की स्वर लहरियां जैसे ही वातावरण में गूंजी, अलग-अलग पंक्तिबद्ध खड़े शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के महिला एवं पुरुष सदस्यों ने आकर्षक मुद्राओं में नाच-नाचकर अपने सतगुरु के जन्ममाह की खुशियां मनाई। महिलाओं की 40 लाईनें लगाई गई थी तथा प्रत्येक लाईन में 150 महिलाएं थी। वहीं पुरुषों की 60 लाईनें लगाई गई थी तथा प्रत्येक में 150 पुरुष थे। इस अनोखे मैगा डांस इवेंट में पंजाब के बरनाला जिला के कस्बे महलकलां के सीएमओ डॉ. नरेन्द्र कांसल तथा बठिंडा के रामपुरा फूल के नायब तहसीलदार कम मजिस्ट्रेट गुरमेल ने निर्णायिक मंडल की भूमिका निभाई, जो महिला एवं पुरुष वर्ग की हर एक मुद्रा पर बारीकी से निगाह रखे हुए थे। करीब सात मिनट के इस भजन में एक साथ 15000 लोगों ने अपने सतगुरु के समक्ष नाचकर सतगुरु के जन्ममाह की खुशियां मनाई। इस अवसर पर उपस्थित सेवादारों को संबोधित करते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र नाम को धारण किये बनाई गई इस फोर्स का मुख्य उद्देश्य लडऩे के लिए नहीं विपदा में फंसे लोगों की मदद करने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि विपदा चाहे प्राकृतिक हो या फिर आकस्मिक, हर समय विंग के सेवादार पीडि़तों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। संत जी ने बताया कि गुजरात में आए हुए भूकंप के पश्चात जनवरी 2001 में इस फोर्स का गठन किया गया तथा अल्प समय में ही इस फोर्स ने रक्तदान व पौधारोपण में वल्र्ड रिकॉर्ड कायम किये हैं। उन्होंने बताया कि 8000 सेवादारों से शुरू हुई इस फोर्स में सेवादारों की संख्या 32000 को भी पार कर चुकी है। संत जी ने बताया कि फैडरेशन के सदस्यों ने राजस्थान के सूखा पीडि़त इलाकों में, वर्ष 2004 में अंडेमान-निकोबार में आए समुद्री तूफान में, बिहार क्षेत्र में आई बाढ़ प्रभावित इलाकों में, वर्ष 2005 में कश्मीर में हुए हिमपात व भूकंप में बढ़-चढ़कर मदद की है। इसके अलावा जयपुर में हुए विस्फोट, बोरबेल में गिरे हुए बच्चों व कुएं में पड़े हुए लोगों को अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि फैडरेशन द्वारा 15 अगस्त को एक ही दिन में 68 लाख पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल की। इस अवसर पर संत जी ने विंग के सेवादारों को इसी तरह मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी बने रहने का आह्वान किया। इस मौके पर विंग के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम भी परस्तुत किया।

Post a Comment