सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए कांग्रेस कर घेराबंदी

10 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) पूरी प्रदेश कांग्रेस की टीम ने अपने प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल को जीताने के लिए सिर धड़ की बाजी लगा दी है। खुद मुख्यमंत्री पिछले 48 घंटों से ऐलनाबाद हलके में डटे हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इन दो दिनों में हलके के तीन दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोटों की अपील की। श्री हुड्डा की इस अपील का लोगों पर काफी असर हुआ। सैंकड़ों लोग इनेलो सहित अनेक पार्टियों को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हुए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव प्रचार रथ पर सवार होकर गांव-गांव जाकर दौरा किया। आज तीसरे दिन मुख्यमंत्री ने गांव माधोसिंघाना, बरूवाली द्वितीय, गुडिया, बकरियांवाली, ढुकड़ा, जमाल, कुत्ताना, जोड़कियां, रामपुरा ढिल्लों, गुसांईवाला, खेड़ी, राजपुरा साहनी, हंजीरा, लुदेसर, रूपावास, रायपुर, बरासरी, निर्वाण, अरनियांवाली आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों से सम्पर्क साधा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हल्के का विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही करवा सकती है। श्री हुड्डा ने कहा कि ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने का संकल्प लें। कांगे्रस की जीत के बाद हलके में कोई समस्या बाकी नहीं रहेगी। गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि इनेलो प्रदेश के विकास की झूठी बातें कर अब तक लोगों को गुमराह करते आई है। प्रदेश का असली विकास चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया किया है। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाने का वक्त आ गया है। इसलिए इस स्वर्णिम अवसर को हाथ से न जाने दे। प्रचार रथ में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, चौ. रणजीत सिंह, पूर्व विधायक लाल चंद खोड, जयसिंह बिश्रोई, जगदीश नेहरा आदि उपस्थित थे। दूसरी तरफ सैंकड़ों ने इनेलो छोड़ी: माधोसिंघाना से मंगतुराम सैनी, हरीसिंह सैनी, रामकुमार सैनी, भूपसैनी, पाला सैनी, महावीर सैनी, हरजिंद्र सिंह, संता सिंह, देवीराम सैनी, मोती राम, बकरियांवाली से मांगेराम गोदारा, रामस्वरूप जाखड़, शीशपाल हरिजन, मांगेराम हरिजन, कांशीवास से छोटू देवी, अमरीक सिंह, सरस्वती देवी, भागवंती देवी, निर्मल देवी, गोबिंद नीतिश कुमार, रामचंद्र, पोहड़कां से भूप सिंह, दलबीर सिंह, रामप्रताप, सुगना राम, श्याम लाल, रामकुमार, महावीर, कालूराम, विनोद, मांगेराम, भूराराम, दीवाना राम, बलवंत, कालूराम, राजाराम, लील्लूराम, ईश्वर, पृथ्वी, दयाराम, तोता राम, श्योकरण, लूना राम, रोहताश, कृष्ण कुमार, धर्मपाल सहित भारी संख्या में इनेलो से जुड़े लोगों ने कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए अपना समर्थन दिया और मुख्यमंत्री से वादा किया कि वे कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल को जीताने में जी जान लगा देंगे। इसके अलावा ऐलनाबाद हलके के सिंहमार परिवार के तीन सौ परिवारों ने भी कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल की स्थिति को और मजबूत कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने कांग्रेस को समर्थन देने पर सभी का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान मिलेगा।

Post a Comment