सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता आम लोगों को नजर आनी चाहिए:विनोद अग्रवाल

09 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) आगामी 20 जनवरी को होने वाले 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अधिकारी पारदर्शिता के साथ-साथ निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से चुनाव करवाए। चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता आम लोगों को नजर आनी चाहिए। यह बात ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक डा. विनोद कुमार अग्रवाल ने आज स्थानीय सी.एम.के कॉलेज के ऑडिटोरियम में सैक्टर मैजिस्ट्रेट, प्रजाइडिंग ऑफिसर और पोलिंग अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर चुनाव में प्रयोग होने वाली इलैक्ट्रोनिग वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण भी अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियमानुसार और निर्देशानुसार शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाए। उन्होंने कहा कि प्रजाइडिंग ऑफिसर मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं और चुनाव में काम आने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं को मतदान केदं्र में जाते ही सुनिश्चित करे। चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के हर पहलु की विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया जाएगा और पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि अधिकारियों को गलती होने पर यह कहने का मौका न मिले कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी। चुनाव आयोग द्वारा किसी भी प्रकार की गलती सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने फिर दोहराया कि जिन कर्मचारी, अधिकारी ने पहली बार प्रजाइडिंग ऑफिसर, सैक्टर मेजिस्ट्रेट या अन्य पदों की जिम्मेवारी संभाली है उन्हें कई बार प्रशिक्षित किया जाएगा। इस उपचुनाव के ओवरआल इंचार्ज डा. जे.गणेशन ने मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मतदान से पूर्व सभी बूथों पर प्रजाइडिंग अधिकारियों को मॉकपोल करवाया जाना सुनिश्तिच करे और मॉकपोल प्रमाणपत्र तैयार करे जिस पर सभी प्रसिद्ध पोलिंग एजेंटों के हस्ताक्षर हो। मॉकपोल के माध्यम से यह भी सुनिश्चित करे कि मशीन जीरो पर सैट है। उन्होंने कहा कि सभी प्रजाइडिंग अधिकारियों को मतदान केंद्र में सभी प्रकार की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित करनी होगी और पूरा सीटिंग प्लान तैयार करके व्यवस्थित ढंग से मतदान शुरु करवाना है। पोलिंग एजेंटों की बैठने की व्यवस्था चुनाव आयेाग के नियमानुसार ही की जाए और मतदान कैबिन ऐसी जगह पर बनाया जाए जहां प्रकाश व रोशनी आदि की सुविधा ठीक तरह से हो। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दिखाई न देता हो वे मतदान के लिए अपने साथ एक व्यक्ति को ला सकते है उस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। एक व्यक्ति बार-बार एक से अधिक मतदाता को मतदान नहीं करवा सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता की तर्जनी उंगली पर स्याही का निशान लगाए और रजिस्ट्रर 17-ए में इलैक्ट्रोरल नंबर दर्ज करे। उन्होंने यह भी कहा कि रजिस्टर 17-ए को अधिकारी पूरी तरह से देखकर भरे। इसकी जांच चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा की जाएगी और इसमें कोई कमी पाई जाती है तो उसकी जिम्मेवारी प्रजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग अधिकारी, सैक्टर सुपरवाइजर व सैक्टर मैजिस्ट्रेट की होगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में प्रैस द्वारा पोलिंग कम्पार्टमेंट की फोटोग्राफ नहीं की जा सकेगी। इसके साथ-साथ सैक्टर सुपरवाईजर, सैक्टर मैजिस्ट्रेट 20-20 मिनट के बाद प्रजाइडिंग ऑफिसर के पास आते रहेंगे। पीठासीन अधिकारी को अपनी डायरी भी व्यवस्थित करनी होगी। मतदान के लिए सभी प्रकार की सामग्री मतदान पार्टियों को 19 तारीख को पंचायत भवन सिरसा से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी पोलिंग बूथो पर प्राइवेट वाहनों सेे नहीं जाएगा और न ही अपने निजी वाहन से मतदान केंद्र से मतगणना केंद्र तक नहीं आएगा अर्थात प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए वाहन का ही प्रयोग करना होगा। इस अवसर पर सभी अधिकारियों को मतदान में प्रयोग होने वाले सामान की सूची भी दी और कहा कि अधिकारी व कर्मचारी सामान लेते वक्त पूरे सामान की जांच करे और सामान पूरा होने का अपने सैक्टर सुपरवाईजर को अवगत करवाए। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पंजीयन अधिकारी श्री मुनीश नागपाल ने बताया कि आगामी 20 जनवरी को मतदान सुबह 7 बजे से सांय 5 बजे तक करवाया जाएगा। चुनाव संपन्न करवाने के लिए 400 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र में 142 मतदान केंद्र बनाए गए है पूरे विधानसभा क्षेत्र को संवेदनशील घोषित किया गया है और चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Post a Comment