सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

तंवर ने किया ऐलनाबाद हलके के अनेक गावों का दौरा

05 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने आज ऐलनाबाद हलके के एक दर्जन गांवों का दौरा किया और कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल के पक्ष में मतदान की अपील की। गांव अरनियांवाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि ऐलनाबाद में कांग्रेस ने एक सुलझे हुए और वरिष्ठ नेता को मैदान में उतारा है जो गांव की समस्याओं को जानता है और उनके लिए पहले भी विधानसभा में आवाज उठा चुका है। श्री तंवर ने कहा कि देश और प्रदेश का विकास और कल्याण केवल कांग्रेस के शासन में ही संभव है क्योंकि क्षेत्रीय दल लोगों को आपस में गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां ही सेंकते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में गैर कांग्रेसी सरकारें आई हैं लोगों को असुरक्षा और जंगलराज ही देखना पड़ा है। कांग्रेस के राज में आम आदमी शांति के साथ जी रहा है और विकास के रास्ते खुले हैं। श्री तंवर ने कहा कि हरियाणा में यह पहला मौका है जब जनता ने विकासकारी नीतियों और शांति के माहौल को जीते हुए दोबारा कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया है। कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेदारी को समझती है और गरीब जनता के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में ही देश ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और विकास के नए सोपान हासिल किए हैं। जनता से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलके को विकास के मामले में अछूता नहीं छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार पूरे प्रदेश में समरूप विकास करवा रही है और कहीं भी क्षेत्रवाद का आरोप नहीं है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि इस इलाके को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा और यहां हर तरह की सुख सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि आज तक ऐलनाबाद विकास के मामले में इसलिए पिछड़ा रहा क्योंकि यहां से चुनकर गए जनप्रतिनिधियों ने हलके की आवाज को ही विधानसभा में बुलंद नहीं किया। कांग्रेस का उम्मीदवार जीतकर जाएगा तो इलाके में विकास की भी कमी नहीं रहेगी। इस अवसर पर गोपीराम चाडीवाल, रामसिंह कागदाना, रणजीत सिंह कासनिया सरपंच, मा. नछत्र सिंह, मोहन खत्री, स. जसकरणजीत सिंह, राममूर्ति जमाल सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे। सांसद ने आज बकरियांवाली, गुडिय़ाखेड़ा, ढूकड़ा, जमाल, बरूवाली, कुताना, बरासरी, रायपुर, रूपावास आदि गांवों में भी ग्रामीणों को संबोधित किया।

Post a Comment