सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

वर्ष 2010-11 में जिला विकास योजना के अंतर्गत किए जाने वाले 25 करोड़ रुपए की प्रस्तावित योजना तैयार:ख्यालिया

12 फरवरी 2010

सिरसा(लोकसंपर्क) आगामी वर्ष 2010-11 में जिला विकास योजना के अंतर्गत किए जाने वाले 25 करोड़ रुपए की प्रस्तावित योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। यह जानकारी आज जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने जिला परियोजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्राथमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामीण जलापूर्ति, ग्रामीण सड़कें बिछाने के साथ-साथ गरीब लोगों के लिए आवासीय सुविधाएं मुहैया करवाने पर कार्य किया जाएगा। इसके साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों को पोषाहार उपलबध करवाने, आजीविका और रोजगार मुहैया करवाने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युतीकरण की योजनाओं पर और अधिक कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत क्षेत्र की सभी सडकों को एक दूसरी सड़क से जोड़ा जाएगा जिससे जिला में यातायात ओर अधिक सुलभ होगा। उपायुक्त ने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई की सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रभावी योजना बनाकर कार्य किया जाना है। इसके साथ-साथ किसानों में खेती की नई तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया जाएगा। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ज्यादा से ज्यादा इसप्रकार की संभावनाएं तलाशे कि किस प्रकार से किसानों को ज्यादा लाभांवित किया जा सकता है। स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के साथ-साथ गरीबी दूर करने के कार्यों पर भी काम किया जाना है। श्री ख्यालिया ने कहा कि जिला में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि युवाओं को रोजगार एवं शिक्षा के मामले में अच्छी दिशा मिले। इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जिम व अन्य खेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उनका प्रयास रहेगा कि लड़कों के जिम स्थापित करने के साथ-साथ लड़कियों के लिए जिम स्थापित किए जाएंगे ताकि लड़कियां खेलों से भी जुड़ सके। इसके साथ-साथ स्वयं सहायता समूह को ओर ज्यादा सुदृढ करने के लिए भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उक्त योजनाओं के तहत जिला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के खेल के लिए खिलौने भी रखे जाएंगे। प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र के लिए 40 हजार रुपए की कीमत के खिलौने मंगवाए गए है। इसके साथ-साथ जिला में जो नए आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत हुए है आगामी वर्ष के दौरान उन केंद्रों में भी खिलौनों का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना के तहत साढ़े 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। अगले चालू वित्त वर्ष में इस योजना के तहत 21 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी जिससे कृषि रोजगार, स्वास्थ्य, सड़के और शहरी विकास के क्षेत्र के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इससे पूर्व उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक कर निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करे कि कोई भी किसान कटी हुई फसल का भूसा न जलाए यदि कोई किसान इस प्रकार से भूसा खेत में जलाते हुए पाए तो उसके खिलाफ कार्यवाही करे। उनहोंने कहा कि आज पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की चुनौती देश व प्रदेश के सामने है और इसका मुकाबला करने के लिए सभी क्षेत्रों के लोगों को परस्पर सहयोग करना होगा। श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने जिला शिक्षा समिति की बैठक को भी संबोधित किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक कार्ययोजना तैयार कर सुनिश्चित करे कि जिला में कोई भी 6 से 14 आयु वर्ग का बच्चा स्कूल से बाहर से न रहे। उन्होंने जिला में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर भी विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों व समाजसेवियों व शिक्षाविद्वों से विचार सांझा किए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री जे.गणेशन, उपमंडलाधीश श्री एसके जैन, डबवाली के उपमंडल अधिकारी (ना.) मुनीश नागपाल, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता, कमलेश शर्मा, राधेराम गोदारा, साहित्यकार पूर्ण मुद्गिल तथा सिरसा एसोसिएशन के प्रधान श्री प्रवीण बागला सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment