सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने दी दिल्ली को पटखनी

12 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) विजय हजारे ट्राफी की नार्थ जोन प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे मुकाबले में दिल्ली व पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम ने शानदार शुरूआत की। दिल्ली टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 338 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। वहीं इसके पश्चात मैदान में उतरी पंजाब की टीम ने भी धुआंधार व ठोस शुरूआत की, तथा रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की टीम को 49.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया तथा दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया। श्रृंखला का तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश व दिल्ली की टीमों के बीच होगा। श्रृंखला के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम के सल्लामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद व शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 153 रनों की सांझेदारी कायम की। 20वें ओवर में उन्मुक्त चंद को पंजाब टीम के गेंदबाज राहूल शर्मा की गेंद पर मनदीप ने कैच आउट किया। उन्मुक्त ने मात्र 59 गेंदो पर 10 चौके व 1 छक्के की मदद से शानदार 74 रन बनाए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 70 गेंदो पर 11चौके लगाकर 83 रन बनाए, उन्हें पंजाब टीम के कप्तान कर्ण गोयल ने बोल्ड किया। इसके पश्चात मैदान में उतरे दिल्ली टीम के कप्तान विराट कोहली व मिथुन मिनास ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया परंतु 34वें ओवर में विपुल शर्मा की गेंद पर मिथुन अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें विपुल ने ही कैच किया मिथुन ने 34 गेंदो पर एक चौका व एक छक्का लगाकर 24 रन बनाए। इसके पश्चात कप्तान कोहली का साथ देने के लिए रजत भाटिया मैदान में उतरे। कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदो पर अपना अद्र्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने 68 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के लगाकर 71 रन बनाए। कोहली को जसकरण ने कैच आऊट करवाया। इसके पश्चात मैदान में उतरे पुनित मेहरा ने 8, पुनित बिस्ट ने 2, प्रदीप सांगवान नाबाद 18, चेतनय नंदा ने 2 व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष नेहरा ने 2 चौकों की मदद से 14 गेंदों में 20 रन बनाए। पंजाब टीम के गेंदबाजों में सबसे अधिक सफल जसकरण सिंह रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 72 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। जबकि विपुल, करण गोयल व राहुल ने 1-1 विकेट लिया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने 10 ओवरों में 69 रन दिए वहीं लव अविलीश ने 6 ओवरों में 43 रन दिए। इसके पश्चात मैदान में उतरी पंजाब की टीम ने ठोस शुरूआत की। टीम के कप्तान कर्ण गोयल व रविंद्र सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 में ओवर में स्कोर 124 तक पहुंचा दिया। इसके पश्चात कप्तान कर्ण गोयल दिल्ली के गेंदबाज चेतन्य नंदा की गेंद पर 62 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। कर्ण ने 74 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिनमें उसने 9 चौक्के भी लगाए। इसके पश्चात रङ्क्षवद्र ने जिम्मेवारी भरी पारी खेली तथा टीम के स्कोर को 209 तक पहुंचा दिया। 35 वें ओवर में रविंद्र सिंह आशीष जब अपने शतक से मात्र दो रनों की दूरी पर थे, आशीष नेहरा द्वारा करवाई गई गेंद पर कप्तान विराट कोहली द्वारा रन आउट हो गए। रविंद्र सिंह ने 108 गेंदों पर 9 चौक्के जड़कर 98 रन पर रन बनाए। इसके पश्चात 43वें ओवर में गेंदबाज आशीष नेहरा को एक ओर सफलता हासिल हुई, उन्होने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए मनदीप सिंह को 73 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उस समय पंजाब टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 270 हुआ था। तत्पश्चात मैदान में उतरे मयंक सिड़ाना मात्र 3 रनों पर क्लीन बोल्ड़ हो गए, उन्हे आशीष नेहरा ने गेंद करवाई तथा उन्होने ही कैच लपक किया। 44 वें ओवर में विराट कोहली ने विपुल शर्मा का कैच छोड़ दिया, उस समय विुपल मात्र 23 रन पर खेल रहा था, उसके बाद विपुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तथा मैच को खासा रोमांचक बना दिया। मैच के आखिरी ओवरो यानि 49वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर विपुल ने अपनी टीम के सिर जीत का सेहरा बांध दिया। विपुल ने नाबाद 58 तथा तरूवर ने नाबाद 23 रन बनाए। इस मैच में एम्पायर की भूमिका उमेश एल दूबे व मुकुंद जी मंडले निभा रहे थे, जबकि एम्पायर कोच के तौर पर एसके बांसल व मैच रैफरी के रूप में सर्वजीत सिंह उपस्थित थे।

Post a Comment