सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की धड़ल्ले से बिक्री

01 फरवरी 2010
सिरसा(प्रैसवार्ता) हरियाणा राज्य के जनपद सिरसा में प्रतिबंधित ओक्सीटोसिन की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है और ज्यादातर पशु पालक अधिक दूध प्राप्त करने के लिए इसका प्रयोग कर रहे हैं। दुधारू पशुओं को लगाया जाने वाला यह टीका काफी हानिकारक है, क्योंकि इस टीके की बदौलत पशु का दूध पीने से मनुष्य नंपुसक तक हो सकता है। आक्टसीटोसिन न सिर्फ दवाईयों की दुकानों पर, बल्कि किरयाना प्रचून की छोटी-छोटी दुकानों पर भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। डा. ओ.पी. शर्मा पशु चिकित्सक ने ''प्रैसवार्ता'' को बताया कि जो मनुष्य ओक्सीटोसिन लगे हुए पशु के दूध का लगातार सेवन करता है, उसमें महिलाओं जैसे लक्ष्ण प्रतीत होने लग जाते हैं और धीरे-धीरे सीना बढ़ जाता है। धीरे-धीरे ऐसी अवस्था हो जाती है कि पुरूष अपना पौरूष तक खो बैठता है-जबकि महिलाओं पर इसका कोई असर नहीं होता। इस चिकित्सक का यह भी मानना है कि जो बच्चा या गर्भवती महिला आक्सीटोसिन लगे पशु का दूध पीते हैं, उस बच्चे के विकास की गति धीमी हो जाती है और कभी-कभी तो विकास भी पूर्ण रूप से सही नहीं होता। ऐसे बच्चों की दाढ़ी व मूंछे देर से आती हैं। भारतीय पुरूषों के सैक्स पावर में आ रही कमी का मुख्य कारण आक्सीटोसिन लगे पशुओं के दूध का प्रयोग करना है। ग्राम औढ़ां के एक किसान बलविन्द्र सिंह ने ''प्रैसवार्ता'' को बताया कि अब ओक्सीटोसिन का प्रयोग लोग सब्जी, फलों के अतिरिक्त जिनसो पर भी करने लगे हैं-ताकि ज्यादा से ज्यादा पैदावार ली जा सके। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे टीकों के प्रयोग वाले पौधों में हारमोन की कमी होने से प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाती है-जिस कारण दूसरी-तीसरी बार के प्रयोग से पौधा सूख जाता है। कपास-नरमे में इस टीके का प्रयोग बिनौले पर पड़ता है, जिसे पशु खाते हैं और उसका कुछ अंश दूध द्वारा मानव शरीर में भी चला जाता है। एक अन्य पशु चिकित्सक अजीत सिंह ने ''प्रैसवार्ता" को बताया कि हयुमन ओक्सीटोसिन का भी एक टीका होता है, जिसका उपयोग गर्भवती महिला को बच्चा जल्दी पैदा करने के लिए दिया जाता है, मगर इस टीके का ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक है। ओक्सीटोसिन का प्रयोग पशुओं की प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन बिना कारण या जरूरत के सिर्फ दूध निकालने के लिए लगाया गया यह टीका पशु की मौत का कारण बनने के साथ पशुओं की प्रजनन और गर्भधारण की क्षमता को प्रभावित कर सकता है।

Post a Comment