सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

थ्रो बॉल महिला चैंपियनशिप में थाईलैंड को मात

19 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में जिले, प्रदेश देश का नाम रोशन करने वाले शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बेंगलूर में आयोजित जूनियर एशिया थ्रो बॉल महिला चैंपियनशिप में थाईलैंड को मात देकर भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलवाया। भारतीय टीम में शामिल 12 खिलाडिय़ों में से 9 हरियाणा की है, तथा इनमें से तीन शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की छात्राएं है। प्रतियोगिता में भाग लेकर लौंटी इन खिलाडिय़ों का सिरसा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पूज्य गुरू जी ने खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया उन्हे इसी तरह मेहनत लग्न से खेलों ओर पढाई में आगे बढने का आशीर्वाद दिया। वहीं शिक्षण संस्थान में पहुंचने पर स्टाफ सदस्यों सहपाठियों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बेंगलूर में 13 से 16 फरवरी को आयोजित हुई फस्र्ट जूनियर एशिया थ्रो बॉल वुमैन चैंपियनशिप में 11 देशों चीन, नेपाल, सिंगापुर, दक्षिणी अफ्रीका, थाईलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया इत्यादि की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल भारतीय टीम के 12 सदस्यों में हरियाणा प्रांत की ओर से 9 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिनमें से 3 खिलाड़ी शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्राएं सोनिया इन्सां गगनदीप इन्सां तथा ग्यारहवीं की कक्षा की छात्रा मन्नू इन्सां भी शामिल थी। थ्रो बाल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने श्रीलंका को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की टीम को 2-1 से चित करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम की इस जीत में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इन होनहार खिलाडिय़ों की अहम भूमिका रही। सिरसा पहुंचने पर खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया, स्वयं पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे आशीर्वाद दिया। शुक्रवार प्रात: शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान में पहुंचने पर खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्राचार्य शीला इन्सां, स्टाफ सदस्य अंजलि, सरिता अरोड़ा, सरिता नारंग, निर्मल नैन, रिशु इन्सां अन्यों तथा संस्थान के बच्चों ने मालाएं पहनाकर उनका वैल्कम किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों सोनिया इन्सां, गगनदीप इन्सां तथा मन्नू इन्सां ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरू जी के आशीर्वाद, उनके द्वारा बतलाई गई खेलों संबधित तकनीकों तथा मेडिटेशन को दिया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य शीला इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी के पावन आशीर्वाद से अल्प समय में ही संस्थान ने खेलों पढाई के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की है। उन्होने बताया कि हालांकि वार्षिक परीक्षा निकट है, इसके बावजूद भी बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा जताई थी तथा बेहतरीन प्रदर्शन करने का भरोसा जताया था खिलाड़ी अपने वायदे पर खरे भी उतरे।

Post a Comment