सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जोगीवाला गाँव में किसान की जमीन का विरोध

28 फरवरी 2010Justify Fullसिरसा(सिटीकिंग) अखिल भारतीय किसान सभा ने शनिवार को जिला के गाँव जोगीवाला में एक किसान की जमीन की नीलामी का जोरदार विरोध किया,जिसके चलते इस किसान की नीलाम करने आये अधिकारीयों को वापिस लौटना पड़ा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए किसान सभा के जिला प्रधान प्रलाध सिंह भारुखेड़ा ने बताया कि इस गाँव के किसान महेंदर सिंह सपुत्र अमर सिंह की आठ एकड़ जमीन की नीलामी के लिए आज गाँव में तहसीलदार ने आना था। लेकिन किसान सभा ने इस नीलामी को नहीं होने देने के लिए पहले से ही निर्णय कर रखा था। आज जब इस नीलामी को करवाने के लिए कानुगो यहाँ पहुंचे तो किसान सभा के नेत्रित्व में बड़ी संख्या में इक_े हुए किसानों ने उनका जोरदार विरोध किया,इस विरोध को देखते हुए कानुगो को बिना नीलामी करवाए वापिस लौटना पड़ा। प्रलाध सिंह भारुखेड़ा ने कहा कि सरकार किसानों को उजाडऩे में लगी हुई है। वर्तमान समय में किसान कर्ज तले दबा है और उसे मदद कि बेहद जरुरत है। ऐसे में सहायता करने की बजाय उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो बड़े पूंजीपति उद्योगपतियों को करोड़ों की सहायता कर रही है वहीँ दूसरी और देश के हर इंसान को अन्न प्रदान करने वाले किसान की जमीन को सरेआम नीलाम किया जा रहा है। किसान नेता ने कहा कि हाल ही में खाद,डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा कर सरकार ने एक बार फिर किसान विरोधी होने का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि बेलगाम बढ़ी महंगाई ने तो किसानों की कमर ही तोड़ दी है,उस पर केन्द्रीय वित् मंत्री प्रणब मुकर्जी द्वारा ये कहा जाना कि किसानो को फसल के पूरे दाम देने के कारन महंगाई बढ रही है,सफेद झूठ से कम नहीं है क्योंकि किसान को जो रेट दिए जा रहे हैं उसमे उन द्वारा फसल पर आई लागत तक पूरी नहीं हो रही। किसान सभा जिला प्रधान ने कहा कि किसी भी किसान की जमीन को किसी कीमत पर नीलाम नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को किसान सभा वामपंथी पार्टियों द्वारा दिल्ली में किये जाने वाले महंगाई विरोधी प्रदर्शन में शामिल होगी और जिला से सैंकडों किसान इस रोष प्रदर्शन में शामिल होंगें।

Post a Comment