सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

विशेष बच्चों के लिए लाएंगे सरकारी योजनाएं: कांडा

27 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) विशेष बच्चों को विशेष देखरेख व विशेष प्यार की जरुरत होती तथा यदि उन्हें पूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तो वे भी एक सामान्य व्यक्ति के समान अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त कर सकते हैं तथा रोजगार चला सकते हैं। यह बात गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने मुख्यातिथि के रूप में में विशेष बच्चों की संस्था दिशा के वार्षिकोत्सव में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विशेष बच्चों के लिए जितनी भी योजनाएं बनाई गई हैं, उनके संबंध में वे मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे तथा उन योजनाओं को सिरसा के विशेष बच्चों के लिए पूर्ण रूप से अमल में लाया जाएगा, जिनमें घरोंदा नामक योजना भी शामिल है। उन्होंने बताया कि घरोंदा योजना के तहत बनाए जाने वाले भवन में विशेष बच्चों को जीवन पर्यन्त रहने का ठिकाना तो मिलेगा ही साथ उन्हें अपना रोजगार चलाने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा ताकि वे पूर्ण रूप से स्वावलंबी बन सकें। कार्यक्रम में विशेष बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर थिरकते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करने तथा मनमोहक गिद्दा व भंगड़ा प्रस्तुत करने से गदगद हुए गृह राज्य मंत्री ने सभी को आशीर्वाद दिया तथा उनकी विशेष देखरेख के लिए 5 लाख रुपए की सहायता की तथा विशेष बच्चों की मांग पर उन्हें आसमान की सैर करवाने का वादा किया। कार्यक्रम में संस्था की निदेशिका गीता कथूरिया ने गृह मंत्री से फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट बनाने वाले अधिकारियों व सर्टिफिकेट के आधार पर फर्जी रूप से नौकरी प्राप्त करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि फर्जी सर्टिफिकेट के कारण पात्र विशेष बच्चे वंचित रह जाते हैं जो उनके हितों पर कुठाराघात है। संस्था प्रधान चंद्रशेखर मेहता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा कहा कि प्रबुद्ध प्राणी भी एक-दूसरे पर निर्भर होता रहता है तथा एक-दूसरे की सहायता के बिना सफलता प्राप्त नहीं कर सकता, जबकि विशेष बच्चों तथा उनकी भावनाओं को समझने के लिए विशेष ध्यान व प्यार की जरुरत होती है। संस्था सचिव सुरेंद्र भाटिया ने कहा कि विदेशों में विशेष बच्चों को शिक्षा, रोजगार, यात्रा, चिकित्सा आदि सभी क्षेत्रों में सरकार द्वारा हर प्रकार का आरक्षण व सुविधा प्रदान की गई है तथा भारत में भी ऐसी ही सुविधाओं की दरकार है, जिसके बाद यहां के विशेष बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े होकर सामान्य मनुष्य की तरह अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं। अंत में मुख्यातिथि द्वारा संस्था के दानवीरों को स्मृति चिन्ह देकर व संस्था पदाधिकारियों द्वारा गृह राज्य मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला प्रधान होशियारीलाल शर्मा, ब्लॉक प्रधान भूपेश मेहता, आनंद बियानी, रमेश गोयल, डा आरएस सांगवान, संस्था उपप्रधान हरबंस नारंग, नरेंद्र भाटिया, मनुदत्त बिश्रोई, डा बीएस श्योकंद आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment