गोबिंद कांडा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
08 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) सिरसा विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय कार्यक्र्ताओं के बल पर चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने
अब नगरपरिषद के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी। कांडा के समर्थकों और कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक आज कैम्प ऑफिस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा ने की। उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग यह भ्रामक प्रचार कर रहे है कि शहर में विकास कार्य नहीं हो रहे जबकि पूरे विधानसभा क्षेत्र और शहर के सभी वार्डों में बिजली-पानी व सफाई व्यवस्था के सुधार की दिशा में तेज गति से विकास कार्य करवाएं जा रहे है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों के बीच जाकर विपक्षी के इस थोथे प्रचार का खंडन करें तथा उन्हें प्रमाणित रूप से बताएं कि शहर में अनेक विकास कार्य गति पर है। इस बैठक में गोबिंद कांडा ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जिस प्रकार से उन्होंने विधानसभा चुनावों में कार्य करें उसी तरह से समर्पित होकर शहर के 31 वार्डों में चुनाव जीतने के लिए कार्य करें। बैठक में कांडा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड के लिए पांच सदस्यों की एक समिति बनाकर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा और यह समिति पूरे वार्ड में सर्वे करने के साथ-साथ वार्डवासियों की राय लेकर उम्मीदवार तय करेगी। सभी उम्मीदवारों को कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। कांडा ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने वार्ड में सक्रिय होकर लोगों के सुख-दुख में काम करता हुआ दिखाई देगा और वार्डवासी उसके पक्ष में राय देंगे तभी उसे पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाएगा। इसलिए सभी कार्यकर्ता अभी से अपने-अपने वार्डों में जनसमस्याओं की ओर ध्यान दें तथा लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का हल करने में हर संभव मदद करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बीपीएल राशन कार्ड, बिजली-पानी, सफाई आदि से लेकर वोट बनाने तक की समस्या नहीं रहने चाहिए। इसलिए यदि किसी कार्य को कही कोई दिक्कत आती है तो वह कैम्प कार्यालय में आकर मदद ले सकता है। कांडा ने संकेत दिए कि कोरी सिफारिश के आधार पर किसी को भी पार्षद नहीं बनाया जाएगा अपितु वार्डवासियों की राय और चयन समिति द्वारा संभावित प्रत्यशी के पक्ष में प्रस्तुत किए गए प्रमाणों के आधार पर ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि जिस कार्यकर्ता को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जाता है उसकी एकजुट होकर मदद करें और उसे गोपाल कांडा का प्रतिनिधि समझकर विजयी बनाने का प्रयत्न करें। गोबिंद कांडा ने कहा कि नगर परिषद के सभी 31 वार्डों में कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता आज से ही संकल्प लेकर शुभारंभ करें क्योंकि नगरपरिषद के गठन के बाद शहर में अनेक विकास कार्य करवाए जाने का प्रावधान है तथा शहर के विकास में कोई कोर कसर नहीं आने दी जाएगी। इस बैठक में शहर के अनेक मौजिज लोगों के साथ-साथ अनेक नगर पार्षदों, पूर्व पार्षदों तथा गोपाल कांडा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने शिरकत करते हुए अपने सुझाव भी दिए।
सिरसा(सिटीकिंग) सिरसा विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय कार्यक्र्ताओं के बल पर चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने
