सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ख्योंवाली व रोहिड़ावाली में बुराईयों के खिलाफ आवाज बुलंद

02 फरवरी 2010
ओढां(सिटीकिंग) समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ यूथ वेल्फेयर फैडरेशन की महिला विंग की तरफ से चलाई जा रही जागरूकता मुहिम के तहत आज खंड ओढां के गांव ख्योंवाली व रोहिड़ांवाली में भव्य जागरूकता रैलियां निकाली गई, जिसकी ग्रामीणों ने भरपूर प्रशंसा करते हुए इस मुहिम को कन्या भ्रूण हत्या, वेश्यावृत्ति, समलैंगिकता, नशाखोरी के खिलाफ एक बहुत बड़ा कदम करार दिया। गांव ख्योंवाली में इस जागरूकता रैली को सरपंच सुरेन्द्र श्योराण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने फैडरेशन द्वारा चलाई मुहिम की प्रशंसा करते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा पूर्व सरपंच कुलवंत गोदारा ने भी अपने संबोधन में यूथ फैडरेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिन्होंने इस नि:स्वार्थ भावना से समाज में जागृति लाने का प्रयास किया है, उसके अवश्य ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो किन्नरों व वेश्याओं के पुनर्वास के लिए अभियान चलाया गया है, वो बेहद ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस समाज में हर किसी को दर्जा मिलना चाहिए। इन दोनों गांवों में अपने संबोधन में यूथ की राष्ट्रीय सदस्या बलजीत कौर ने कहा कि आज समाज में वेश्यावृत्ति, नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या जैसी अनेक सामाजिक बुराईयों ने अपने पांव पसार रखे हैं, जिनको जड़मूल से खत्म करने के लिए महिला यूथ वेल्फेयर फैडरेशन ने बीड़ा उठाया है और जब समाज के आम लोग उनका साथ नहीं देते तब तक इन बुराईयों का खात्मा पूरी तरह से संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे उन्हें बढ़-चढ़कर सहयोग दें ताकि एक स्वच्छ व नशामुक्त समाज का सपना साकार हो सके। उधर गांव रोहिड़ावाली में सरपंच गुरदेव सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने भी अपने संबोधन में यूथ फैडरेशन की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जो काम हम पुरुषों को करना चाहिए वो महिलाएं कर रही हैं। इस मौके पर यूथ फैडरेशन की महिलाओं ने बुराईयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हर गली मोहल्ले से होकर गुजरते हुए लोगों से बुराईयों से बचने की अपील की। इस मौके पर ख्योंवाली के सरपंच सुरेन्द्र श्योराण, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, ग्राम सचिव प्रेम कुमार, गंगाजल, मनीराम, रमेश कुमार, पूर्व सरपंच कुलवंत गोदारा, रोहिड़ांवाली में सरपंच गुरदेव सिंह आनंदगढ़ के सरपंच पूर्ण राम, श्योकरण पंच, रणजीत खिचड़, बाबू सिंह, यूथ वेल्फेयर फैडरेशन से शमन कौर, स्वीटी, रविन्द्र, रूपिन्द्र कौर, कैलाश, कौशल सहित दोनों गांवों के अनेक लोग मौजूद थे।

Post a Comment