सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

आगामी बजट सत्र में इनेलो विधायक पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में आएंगे: अजय चौटाला

02 फरवरी 2010
चंडीगढ़(सिटीकिंग) इनेलो प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, आसमान छूती महंगाई, बिजली-पानी संकट और हुड्डा सरकार के भ्रष्टाचार को आगामी विधानसभा बजट सत्र में जोरदार तरीके से उठाएगी। यह निर्णय इनेलो विधायक दल की मंगलवार को यहां हुई बैठक में लिया गया। बैठक में विधायक दल के उपनेता शेर सिंह बडशामी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा व कृष्ण पंवार सहित पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में लिए गए फैसलों व किए गए व्यापक विचारविमर्श की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने बताया कि आगामी बजट सत्र में इनेलो विधायक पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में आएंगे और प्रदेश की भ्रष्ट व निकम्मी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के किसानों की हालत बेहद खराब है और खाद व बिजली-पानी न मिलने से किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरियों के अभाव और विकास व नौकरियों के मामले में हुड्डा सरकार द्वारा अपनाए जा रहे भेदभाव व क्षेत्रवाद को लेकर प्रदेश के लोगों में भारी गुस्सा और रोष पाया जा रहा है और लोग जल्दी से जल्दी इस सरकार से निजात पाना चाहते हैं। इनेलो नेता ने कहा कि महंगाई के कारण गरीब आदमी पूरा दिन मेहनत करने के बाद भी अपने परिवार के साथ दो वक्त दाल रोटी भी नहीं खा सकता और सरकार महंगाई पर काबू पाने की बजाय कालाबाजारी को बढ़ावा देने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आज कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और हत्या, बलात्कार, अपहरण, फिरौती, लूटपाट व डकैती की घटनाओं में भारी इजाफा हो रहा है और हर कोई अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नालायकी के चलते पंचायती आदेशों के नाम पर तुगलकी फैसले सुनाए जा रहे हैं और पति-पत्नी जिनके घर में आगे बच्चे भी हो गए हैं, उन्हें भाई-बहन की तरह रहने के आदेश दिए जा रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए गुडग़ांव व पानीपत सर्कल में बिजली वितरण का काम फे्रंचाइजी के नाम पर निजी हाथों को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली निगमों के निजीकरण करने के मामले में यह दलील दी जा रही है कि इससे बिजली चोरी रुकेगी और राजस्व की वसूली में बढ़ोतरी होगी। इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश के गुडग़ांव व पानीपत बिजली सर्कल न सिर्फ राजस्व वसूली में सबसे श्रेष्ठ हैं बल्कि इन क्षेत्रों में बिजली के लाइन लॉस भी प्रदेश में सबसे कम हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसी दलील के आधार पर बिजली सर्कल की फ्रेंचाइजी निजी कम्पनियों को देनी है तो मुख्यमन्त्री को सबसे पहले रोहतक जैसे बिजली सर्कलों का काम निजी कम्पनियों को सौंपना चाहिए जहां बिजली वसूली सबसे कम है और लाइन लॉस के नाम पर प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली चोरी होती है। डबवाली के इनेलो विधायक ने विधानसभा द्वारा दलबदल कर हजकां से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों को दिए गए नोटिस अभी तक उन्हें रिसीव न होने व इससे पहले भी बिना रिसीव वापिस आने को बेहद हास्यास्पद बताते हुए कहा कि ये सभी विधायक विधानसभा की विभिन्न कमेटियों के सदस्य हैं और नियमित रूप से विधानसभा की कमेटी बैठकों में हिस्सा लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी बैठकों में आए हुए इन विधायकों को कभी भी नोटिस थमाए जा सकते हैं लेकिन जानबूझकर इस मामले को लटकाने के प्रयासों तहत मिलीभगत के तहत यह सबकुछ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो इन विधायकों की सदस्यता रद्द करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी और मौजूदा दलबदल कानून के तहत इन विधायकों की सदस्यता रद्द होना तय है।
इनेलो विधायक दल की बैठक में अशोक अरोड़ा, अजय सिंह चौटाला, शेर सिंह बडशामी, रामपाल माजरा, कृष्ण पंवार, पुन्हाना के विधायक मोहम्मद इलियास, सरोज मोर (नारनौंद), प्रदीप चौधरी (कालका), परमिन्दर ढुल (जुलाना), रघुबीर छिल्लर (बाढड़ा), राजबीर मुलाना, डॉ. हरिचंद मिड्ढा (जीन्द), सुभाष चौधरी (पलवल), कलीराम पटवारी (सफीदों), धर्मपाल ओबरा (लोहारू), डॉ. अशोक कश्यप (इन्द्री), नरेंद्र सांगवान (घरौंडा), बिशन लाल सैनी (रादौर), राव बहादुर सिंह (नांगल चौधरी), गंगा राम (पटौदी), नानूराम गोंदर (नीलोखेड़ी), फूल सिंह खेड़ी (गुहला), नसीम अहमद (फिरोजपुर झिरका) व पिरथी सिंह नंबरदार (नरवाना) के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आरएस चौधरी, डॉ. केसी बांगड़ व एमएस मलिक सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

Post a Comment