सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

धनपत सिंह की अध्यक्षता में नेशनल ट्रस्ट की राज्य स्तरीय को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित

02 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) राष्ट्रीय न्यास की नोडल एजेंसी दिशा संस्था में आज नेशनल ट्रस्ट की राज्य स्तरीय को-आर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव धनपत सिंह ने की। बैठक में विभाग के डायरेक्टर रमेश कृष्ण, जिले के उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया, एडीसी जे गणेशन, दिशा की निदेशिका गीता कथूरिया, प्रधान चंद्रशेखर मेहता, सचिव सुरेंद्र भाटिया, जोगेंद्र सिंह पंघाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय न्यास द्वारा शुरू की गई ओटिजम, सेरेब्रल पॉलिसी, घरौंदा योजना तथा निरामया बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। दिशा की निदेशिका गीता कथूरिया के सुझाव पर विशेष बच्चों को चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाते समय आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए प्रमाण पत्र बनाने की नीति में संशोधन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से सरकारी अस्पतालों में मनोरोग विशेषज्ञ तैनात करने, विशेष विद्यालयों को मान्यता प्राप्त स्कूलों की तरह शिक्षा विभाग से अनुदान देने के लिए अधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया। बैठक में प्रदेश की गैर सरकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने व अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं को भी सरकारी अनुदान में देरी होने का मुद्दा उठाने पर वित्तायुक्त ने विश्वास दिलाया कि उनके विभाग द्वारा प्रदेश की संस्थाओं की ग्रेडिंग प्रणाली लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसके अलावा विशेष बच्चों के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं में कार्यरत गैर प्रशिक्षित स्टाफ को प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया गया। वित्तायुक्त महोदय ने बताया कि केयरगिवर्स की नियुक्ति के लिए 4 संस्थाओं को अनुदान देने की स्वीकृति मिल गई हैं जिनमें से सिरसा, रोहतक, रेवाड़ी व जुलाना की संस्था शामिल है।

Post a Comment