सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

विधानसभा घेराव में पहुंचेंगे लाखों लोग : राड़ा

जनसंपर्क अभियान के बाद हजकां हलका प्रधान ने किया दावा
28 फरवरी 2010
हिसार(सिटीकिंग) हजकां हलका अध्यक्ष एवं नगर पार्षद रामनिवास राड़ा ने दावा जताते हुए कहा है कि पांच मार्च को हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) की ओर से चंडीगढ़ में किए जाने वाले विधानसभा घेराव में प्रदेशभर से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। हजकां हलका प्रधान ने धरने को लेकर रविवार को शहर के वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12 की महावीर कालोनी, बड़वाली ढाणी, राजीव नगर, चंदूलाल गार्डन, मोहल्ला सैनियान आदि सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री राड़ा ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई और कालाबाजारी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें तथा आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध हों। श्री राड़ा ने कहा कि लोगों में धरने को लेकर भारी उत्साह है तथा प्रदेशभर से मिल रही सूचनाओं के आधार पर दावे के साथ कहा जा सकता है कि हजकां के पांच मार्च के विधानसभा घेराव और धरने में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आज गरीबी रेखा की तो छोडि़ए मध्यम वर्गीय परिवारों में भी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष हो रहा है। हाल ही में पेश किए गए बजट से जनता की और कमर टूट गई है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों की बढ़ोत्तरी से दैनिक उपयोग की सभी चीजों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हजकां सुप्रीमो चौ. कुलदीप बिश्नोई ने प्रदेश की जनता के हितों के लिए जो संघर्ष का बिगुल फूंका है उसमें जनता के समर्थन से नई ताकत आई है और पांच मार्च का विधानसभा घेराव हुड्डा सरकार की चूलें हिलाने का काम करेगा। जनसंपर्क अभियान में श्री राड़ा के साथ रामकुमार सोढी, रमेश सैनी, ईश्वर जांगड़ा, बुधराम गुज्जर, कृष्ण चुघ, सुरेंद्र सैनी, विजय खुराना, रघुवीर बागड़ी, सुरेश बालान, पूर्ण यादव, नगर पार्षद सुंदर सिंह, दयानंद सैनी, दलजीत सैनी, कश्मीरीलाल सपड़ा, ईश्वर सोनी, प्राणनाथ कांगड़ा, रामचंद्र सैनी, विक्रम सैनी, गोरधन कटारिया, गिरधारी सैनी, पंकज शर्मा, अमरजीत सोनी, संतलाल पहलवान, चिंरजीलाल जमालपुरिया, अमित सैनी, अमित शर्मा, डॉ. गांधी, त्रिलोक सैनी, बलबीर बैरागी, पूर्व पार्षद विजय सैनी, किशनलाल, रिछपाल जमालपुरिया, लीलू बिश्नोई, पूर्व पार्षद नरेश सिंगल, सुशील सैनी, नरेश सैनी, संजय बिश्नोई, मास्टर सुनील आदि भी मौजूद थे।

Post a Comment