सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रक्तदान शिविर आयोजित

21 फरवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग) भगवान शिव चैरिटेबल संस्थान, मुल्तानी कालोनी सिरसा एवं अलीका वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग द्वारा गत दिवस स्थानीय वाल्मीकि चौक स्थित शिव शक्ति ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान, स्वास्थ्य जाँच, नेत्रदान शिविर लगाया गया। रक्तदान की शुरूआत महेश मेहता नम्बदार द्वारा की गई। यह जानकारी देते हुए संयोजक राजेश मेहता ने बताया कि इस अवसर पर 32 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा 13 रक्तदानीयों ने मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लिया व एक रक्तदाता ने मरणोपरांत शरीर दान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री मुल्तानी सभा के प्रधान नंद लाल मेहता ने कहा कि आई.एस.बी.टी.आई के अध्यक्ष एवं उपायुक्त युदवीर सिंह ख्यालिया की बदौलत सिरसा न केवल हरियाणा बल्कि विश्व में रक्तदान देने के मामले में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है व आने वाले समय में नई ऊचाईयों को प्राप्त करेगा। उन्होंनें कहा कि रक्तदान देने का सौभाग्य परमपिता परमात्मा किसी-किसी को ही देते हैं। इस अवसर शिव शक्ति ब्लड बैंक के चिकित्सकडॉ. एल.एन. गुप्ता व आर.एम. अरोड़ा ने रक्तदानियों के स्वास्थ्य की भी जांच की तथा एनीमिया व अन्य रोगो से पीडि़त मरीजों को संस्थान की ओर से नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गईं। इस अवसर पर उपभोक्ता फोरम भिवानी के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मेहता ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों व ब्लड बैंक के स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर श्री मुल्तान सभा के कार्यकारी प्रधान धर्मपाल मेहता, उपप्रधान राजेश मेहता, अलीकां वेल्फेयर सोसायटी संयोजक संजय मेहता, आढ़ती एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुरदायल मेहता, आर. के. चावला, सुरेन्द्र मेहता दीन दयाल मुंजाल, अशोक गांधी, मुनीश मेहता एडवोकेट जोगी मेहता, दीपक मेहता, अनिल कालड़ा सन्नी मेहता, नरेश सेठी, पवन मेहता आदि उपस्थित थे।

Post a Comment