सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पुलिस विभाग में होगी 10 हजार सिपाहियों की भर्ती: कांडा

22 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) हरियाणा में आगामी एक वर्ष के दौरान पुलिस विभाग में लगभग 10 हजार सिपाहियों की भर्ती की जाएगी। यह घोषणा हरियाणा के गृह राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय बरनाला रोड़ स्थित मिलन पैलेस में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बटालियन हरियाणा (आईआरबी) में 600 सिपाहियों की भर्ती के लिए तो विज्ञापन भी दिया जा चुका है जिनकी भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरु होगी। उन्होंने कहा कि इस पुलिस भर्ती में सरकारी नौकरियों में पहले उपेक्षित रहे जिलों के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिसमें सिरसा जिला के युवाओं को निश्चित रुप से प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल अकादमी स्थापित की जा रही है। उन्होंने सिरसा में कबड्डी अकादमी स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत की कबड्डी की टीम एशिया चैम्पियन है। देश की टीम का यह रुतबा सदा तक बना रहे इसलिए कबड्डी खेल को और अधिक विकसीत किया जाएगा। हरियाणा में कबड्डी खेल का विकास करना निहायत जरुरी है क्योंकि देश की कबड्डी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा प्रदेश के है। उन्होंने कहा कि सिरसा में खुलने वाली कबड्डी अकादमी में खिलाडिय़ों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सिरसा जिला में राज्य सरकार द्वारा 20 खेल स्टेडियम भी स्वीकृत किए गए है जिनमें से 8 स्टेडियम अकेले सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव में बनवाएं जाएंगे। प्रत्येक स्टेडियम पर 50 से 60 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 3 अप्रैल का दिन सिरसा जिला के लिए एक विशेष दिन होगा क्योंकि 3 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिरसा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिरसा शहर के विकास के लिए अभी तक लगभग 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है जिनमें 170 करोड़ रुपए नहरी पानी आधारित जलघर की परियोजना, 150 करोड़ रुपए की सीवरेज परियोजना, 40 करोड़ रुपए की वाटर ट्रीटमैंट परियोजना शामिल है। उन्होंने कहा कि 9 करोड़ रुपए की लागत से सिरसा शहर में ट्रेड सैंटर का भी निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में 400 से भी अधिक गलियों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है जिनमें से अधिकतर गलियों के निर्माण का कार्य शुरु भी हो चुका है। उन्होंने आज वार्ड नंबर 5, 7, 11 व 30 का भी दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने शहर के लोगों द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करवाने की घोषणा की। उन्होंने वार्ड नंबर 5 में अस्पताल खुलवाने और गुरुद्वारे में अढ़ाई लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहर में बिजली और गलियों की समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर निदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ सिरसा में कोई भी गरीब व्यक्ति बगैर छत के नहीं रहेगा। राज्य सरकार द्वारा हजारों की संख्या में मकान प्रदान करवाने की स्वीकृति दी जा चुकी है। इन मौके पर कांग्रेस नेता एवं प्रमुख समाजसेवी श्री गोबिंद कांडा, होशियारी लाल शर्मा, शिल्पा वर्मा, सरदार बलदेव सिंह मडाड़, जगीर सिंह जम्मू, उजागर सिंह, प्रेम शर्मा, तेज बंसल, महावीर मोदी, सरदार विक्रम जीत सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया।

Post a Comment