सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

श्रीमति हुड्डा करेंगी 27 को सीडी का विमोचन

26 मार्च 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और लोक परम्परा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय नैशनल कॉलेज सिरसा की संगीत विभाग की अध्यक्षा डा. किरण ख्यालिया और जानी मानी रेडियो कलाकार उन्हीं की बड़ी बहन श्रीमती सुनीता चौधरी द्वारा संस्कार गीतों की धरोहर 'म्हारी रीत म्हारे गीत' सीडी तैयार की गई है। इस सीडी का विमोचन हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा एवं मुख्यमंत्री हरियाणा की धर्मपत्नी श्रीमती आशा हुड्डा चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के हिसार के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में 27 मार्च को बाद दोपहर अढ़ाई बजे करेंगी। इस अवसर पर हिसार सहित फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी की ऐसी ग्रामीण महिलाओं को आमंत्रित किया गया जो इस प्रकार के सांस्कारित गीतों में रुचि रखती है और जो समय-समय पर आयोजनों में गीत गाकर सांस्कृतिक धरोहरों को सहेज कर रखने का जिम्मा उठाए हुए है। इस सीडी की विस्तृत जानकारी के बारे में डा. ख्यालिया का कहना है कि इसमें 90 गीतों का संकलन है जो प्रदेश के विभिन्न संस्कार समारोहों में ग्रामीण महिलाओं द्वारा बड़े चाव और भाव से गाए जाते है। इन संस्कारित गीतों का महत्व और बढ़ जाता है जब प्रदेश की संस्कृति के अनुरुप गीतों के माध्यम से आयोजन से संबंधित कार्यक्रमों और पारिवारिक लोगों की मंगलकामना की जाती है जिसमें सामाजिक शुभकामनाएं भी प्रेषित होती है। डा. ख्यालिया ने बताया कि उन्होंने हरियाणवीं लोक गीतों में राग तत्व पर यूजीसी के माध्यम से पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च वर्क किया है जिसके दौरान उन्होंने प्रदेश भर में अध्ययन का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि उनका इस सीडी को तैयार करने में उनका साथ श्रीमती सुनीता चौधरी ने ड्यूट गायक के रुप में दिया है और सिरसा के जाने-माने संगीतकार मुरारी वर्मा ने संगीत दिया है।

Post a Comment