सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

शिव शर्मा की अध्यक्षता में लोक अदालत होगी आयोजित

07 मार्च 2010

सिरसा(लोकसंपर्क) स्थानीय कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शिव शर्मा की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें 192 विभिन्न प्रकार के मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया जिनमें से 6 मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामलों में संबंधित व्यक्तियों को 7 लाख 20 हजार रुपए की मुआवजा दिलवाया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण ने बताया कि इस लोक अदालत में 586 मामले रखे गए जिनमें से 192 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सिविल किस्म के 47 मामले और समरी किस्म के 28 मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में अपराधिक किस्म के 58 मामलों का निपटारा किया गया जबकि आपराधिक किस्म के 171 मामले लोक अदालत में रखे गए थे। इसी प्रकार की वैवाहिक और पारिवारिक झगड़े से संबंधित 4 मामलों का निपटारा किया गया। जमीन से संबंधित 40 मामलों का और 9 अन्य प्रकार के मामलों का निपटारा लोक अदालत में किया गया। उन्होंने कहा कि समरी किस्म के मामलों में 16 हजार रुपए का जुर्माना भी संबंधित व्यक्तियों को लगाया गया। उन्होंने कहा कि आमजन से अपील की कि वे विभिन्न कोर्टों में लंबित पड़े अपने मामलों को लोक अदालतों के माध्यम से निपटवाएं और धन और समय की बचत करे। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से मामलों का निपटारा किया जाता है। इस अदालत में निपटाए गए मामलों को देश के अन्य किसी भी न्यायालय में चुनौति नहीं दी जा सकती।

Post a Comment